पटना: राजधानी पटना में झपट्टा मार गिरोह ( Jhapatta Maar Giroh In Patna ) का तांडव जारी है. आए दिन बाइक सवार अपारधी दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला पटना से सटे बिक्रम थाना इलाके का है. जहां बिक्रम थाना से महज कुछ ही दूरी पर बैंक से 6 लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर पैसे से भरा थैला लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - ट्रेन पकड़ने के लिए जैसे ही ऑटो से उतरी महिला, बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी
बाइक सवार गिरोह ने छीने 6 लाख से भरा बैग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिक्रम थानाक्षेत्र के विसंभरपुर ग्राम निवासी नरेंद्र कुमार बिक्रम के स्टेट बैंक से छह लाख रुपए निकालकर अपने घर ऑटो पर बैठ कर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार गिरोह पीछे पड़ गए और खोरैठा गांव के पास एकांत पाकर रुपए से भरे बैग को झपट्टामार कर छीन लिये और भाग निकले. इधर युवक कुछ समझ पाता तब तक बाइकर्स चंपत हो गए. उक्त युवक ने पुलिस को सूचना दी है. अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित (ASP Awadhesh Saroj Dixit) भी बिक्रम थाना पहुंचे और घटना को लेकर पूरी जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष से लिया साथ ही पीड़ित व्यक्ति से घटना को लेकर पूछताछ भी की. वही इस को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है और बाइक सवार गिरोह की पहचान कर रही है.
"सूचना प्राप्त हुई है. हालांकि व्यक्ति के द्वारा कोई लिखित आवेदन अभी तक थाने में नहीं दिया गया है. सूचना के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति बैंक से तकरीबन ₹6 लाख निकालकर ऑटो से घर अपने जा रहा था. इसी दौरान यह बिक्रम थाना क्षेत्र के खौरैठा गांव के पास घटना घटी है. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है." :- धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, बिक्रम