ETV Bharat / state

पटना: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत

पटना के मोकामा प्रखंड स्थित हाथीदह के राजेंद्र सेतु के पास शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Patna
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:37 PM IST

पटना: जिले की मोकामा प्रखंड स्थित हाथीदह के राजेंद्र सेतु के पास शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.

पढ़े: यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार के मंत्री का 'बेतुका' बयान, कहा- देखते हैं मैदान में किसमें कितना है दम

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक की मौत
मृतक युवक की पहचान मौकामा थाना क्षेत्र के टोली निवासी डॉक्टर घनश्याम चौबे के 22 वर्षीय पुत्र निकेत कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि निकेत बाइक से शुक्रवार को बेगूसराय जा रहा था. इसी बीच राजेंद्र सेतु पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. घायल निकेत को स्थानीय लोगों ने पीएससी में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. हालांकि चालक इस दौरान भागने में सफल रहा. वही हाथीदह थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पटना: जिले की मोकामा प्रखंड स्थित हाथीदह के राजेंद्र सेतु के पास शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.

पढ़े: यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार के मंत्री का 'बेतुका' बयान, कहा- देखते हैं मैदान में किसमें कितना है दम

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक की मौत
मृतक युवक की पहचान मौकामा थाना क्षेत्र के टोली निवासी डॉक्टर घनश्याम चौबे के 22 वर्षीय पुत्र निकेत कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि निकेत बाइक से शुक्रवार को बेगूसराय जा रहा था. इसी बीच राजेंद्र सेतु पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. घायल निकेत को स्थानीय लोगों ने पीएससी में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. हालांकि चालक इस दौरान भागने में सफल रहा. वही हाथीदह थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.