ETV Bharat / state

कराटे प्रतियोगिता में दिखा बिहार का जलवा, जीते 13 पदक - Karate competition in Tamil Nadu capital Chennai

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों का जलवा दिखा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित माउंटफोर्ड स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित गोजू रयू ओकिनवांकन कराटे टू इंडिया राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने 13 पदक हासिल किए हैं.

कराटे प्रतियोगिता में दिखा बिहार का जलवा, 13 ने जीते पदक
कराटे प्रतियोगिता में दिखा बिहार का जलवा, 13 ने जीते पदक
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 6:59 PM IST

पटना : चेन्नई के तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में इस बार बिहार के खिलाड़ियों का जलवा दिखा (Bihar's performance in karate competition) है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित माउंटफोर्ड स्कूल ऑडिटोरियम में गोजू रयु ओकिनवांकन कराटे टू इंडिया राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (Karate competition in Tamil Nadu capital Chennai) गमें बिहार के खिलाड़ियों ने 13 पदक हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें :- पटना जिला कराटे प्रतियोगिता: अलग-अलग कैटेगरी में 30 खिलाड़ी बने विजेता

बालक और बालिका दोनों वर्ग में मिले स्वर्ण पदक : बालिका वर्ग काता में मंजू कुमारी स्वर्ण पदक में और रजक पद में ज्योति कुमारी, खुशी रानी शामिल हैं. बालिका वर्ग कुमेते में स्वर्ण पदक में मंजू कुमारी, सारिया सिंह, दिव्या शर्मा शामिल हैं जबकि बालक वर्ग में कुंदन कुमार और अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. ये जानकारी बिहार के चीफ सेंसेई शशि सिंह एवं दल के प्रशिक्षक शत्रुंजय सिंह ने दी है.

मेडल जीतने वाले 13 में 7 खिलाड़ी मसौढ़ी के : सभी विजेता खिलाड़ियों को गोजू रयू ओकिनवांकन कराटे संघ की तरफ से बधाई दी गई है. आयोजित प्रतिस्पर्धा में पदक हासिल करने वाले सात खिलाड़ी मसौढ़ी के हुनर अकादमी के हैं. मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय स्थित हुनर एकेडमी आर्ट्स स्पोर्ट्स के सात खिलाड़ियों समेत बिहार के 13 खिलाड़ियों ने इस बार राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में जलवा दिखाया है. इनमें मसौढ़ी के सात खिलाड़ियों ने स्वर्ण एवं रजत पदक पर कब्जा जमाया है. खिलाड़ियों में ज्योति कुमारी, मंजू कुमारी, सारिया सिंह, दिव्या कुमारी, खुशी रानी, कुंदन कुमार, अंकित राज शामिल हैं . बिहार की ओर से इस पूरी टीम की सेंसई शशि सिंह ने अगुवाई की.

ये भी पढ़ें :- बिहार की बेटियों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 4 सिल्वर पर किया कब्जा

पटना : चेन्नई के तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में इस बार बिहार के खिलाड़ियों का जलवा दिखा (Bihar's performance in karate competition) है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित माउंटफोर्ड स्कूल ऑडिटोरियम में गोजू रयु ओकिनवांकन कराटे टू इंडिया राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (Karate competition in Tamil Nadu capital Chennai) गमें बिहार के खिलाड़ियों ने 13 पदक हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें :- पटना जिला कराटे प्रतियोगिता: अलग-अलग कैटेगरी में 30 खिलाड़ी बने विजेता

बालक और बालिका दोनों वर्ग में मिले स्वर्ण पदक : बालिका वर्ग काता में मंजू कुमारी स्वर्ण पदक में और रजक पद में ज्योति कुमारी, खुशी रानी शामिल हैं. बालिका वर्ग कुमेते में स्वर्ण पदक में मंजू कुमारी, सारिया सिंह, दिव्या शर्मा शामिल हैं जबकि बालक वर्ग में कुंदन कुमार और अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. ये जानकारी बिहार के चीफ सेंसेई शशि सिंह एवं दल के प्रशिक्षक शत्रुंजय सिंह ने दी है.

मेडल जीतने वाले 13 में 7 खिलाड़ी मसौढ़ी के : सभी विजेता खिलाड़ियों को गोजू रयू ओकिनवांकन कराटे संघ की तरफ से बधाई दी गई है. आयोजित प्रतिस्पर्धा में पदक हासिल करने वाले सात खिलाड़ी मसौढ़ी के हुनर अकादमी के हैं. मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय स्थित हुनर एकेडमी आर्ट्स स्पोर्ट्स के सात खिलाड़ियों समेत बिहार के 13 खिलाड़ियों ने इस बार राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में जलवा दिखाया है. इनमें मसौढ़ी के सात खिलाड़ियों ने स्वर्ण एवं रजत पदक पर कब्जा जमाया है. खिलाड़ियों में ज्योति कुमारी, मंजू कुमारी, सारिया सिंह, दिव्या कुमारी, खुशी रानी, कुंदन कुमार, अंकित राज शामिल हैं . बिहार की ओर से इस पूरी टीम की सेंसई शशि सिंह ने अगुवाई की.

ये भी पढ़ें :- बिहार की बेटियों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 4 सिल्वर पर किया कब्जा

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.