ETV Bharat / state

Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु से लौटे मजदूर, कहा- 'हिंदी भाषियों के साथ हो रहा अत्याचार' - Tamil Nadu Violence

तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ क्षेत्रीय आधार पर मारपीट किये जाने की खबर आ रही है. हालांकि, तमिलनाडु पुलिस ने आधिकारिक रूप से इसे अफवाह बताया था. इस मुद्दे पर बिहार की राजनीति भी गरमायी हुई है. लेकिन, तमिलनाडु से लौटकर आये एक युवक ने आपबीती बतायी. पढ़िये विस्तार से, क्या हैं वहां के हालात.

Tamil Nadu Violence
Tamil Nadu Violence
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 6:03 PM IST

तमिलनाडु में मारपीट.

वैशाली: तमिलनाडु में बिहार से रोजगार की तलाश में गये युवकों के साथ मारपीट की सूचना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर भाजपा ने बिहार सरकार को घेरा भी. बिहार सरकार ने तमिलनाडु की सरकार से बात भी की. तमिलनाडु के पुलिस कमिश्नर ने इसे अफवाह बताया. साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही. लेकिन, तमिलनाडु से भागकर आये वैशाली के एक युवक ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ेंः Tamil Nadu Violence: 'बिहार से चार सदस्यीय जांच टीम तमिलनाडु जा रही है.. एक-एक चीज को देखेगी'- CM नीतीश

ट्रेनों में की जा रही मारपीटः वैशाली के देसरी के रहने वाले नितेश कुमार ने बताया कि उनलोगों के साथ मारपीट की जा रही है. अभी वहां के हालात खराब हैं. नितेश ने बताया कि ट्रेनों में पूछा जाता है कि कहां के हो, बिहार का बताने पर वे लोग 'ऐल्ला मोदी' कहते हुए पिटाई शुरू कर देते हैं. ऐल्ला मोदी का मतलब क्या होता है, इस पर नितेश ने कहा कि 'ऐल्ला मोदी' का मतलब होता है 'मोदी का आदमी'. नितेश के मुताबिक किसी तरह वे लोग जान बचाकर आये हैं.

नितेश कुमार.
नितेश कुमार.

हालात बहुत खराब हैः नितेश ने बताया कि वहां के हालात काफी बदतर हैं. यही कारण है कि वह ट्रेन से पहले रांची आया फिर दूसरी ट्रेन से गांव पहुंचा. उसने बताया कि लोकल ट्रेन में पूछता है बिहार के रहने वाले हो. हां बोलने पर मारपीट करता है, उसके बाद ट्रेन से उतर जाता है. नितेश ने बताया कि वहां के हालात बहुत खराब हैं. हिंदी भाषियों से साथ लड़ाई झगड़ा चल रहा है. हम लोग देखें कि झगड़ा हो रहा है तो भाग कर चले आए.

इसे भी पढ़ेंः Tamil Nadu Violence: तिरुपुर रेलवे ट्रैक से बिहार के मजदूर का शव बरामद, उत्तर भारतीय लोगों ने किया थाने का घेराव

12 साल से कर रहा था कामः नीतेश तमिलनाडु के बीरापांडे में 12 साल से काम कर रहा था. बता दें कि देसरी प्रखंड के देवी वार्ड नंबर 14 सहित कई इलाकों के सैकड़ों लोग तमिलनाडु में बरसों से रोजी-रोटी के लिए काम करते हैं. हालात बिगड़ने से आब वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है.

तमिलनाडु में मारपीट.

वैशाली: तमिलनाडु में बिहार से रोजगार की तलाश में गये युवकों के साथ मारपीट की सूचना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर भाजपा ने बिहार सरकार को घेरा भी. बिहार सरकार ने तमिलनाडु की सरकार से बात भी की. तमिलनाडु के पुलिस कमिश्नर ने इसे अफवाह बताया. साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही. लेकिन, तमिलनाडु से भागकर आये वैशाली के एक युवक ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ेंः Tamil Nadu Violence: 'बिहार से चार सदस्यीय जांच टीम तमिलनाडु जा रही है.. एक-एक चीज को देखेगी'- CM नीतीश

ट्रेनों में की जा रही मारपीटः वैशाली के देसरी के रहने वाले नितेश कुमार ने बताया कि उनलोगों के साथ मारपीट की जा रही है. अभी वहां के हालात खराब हैं. नितेश ने बताया कि ट्रेनों में पूछा जाता है कि कहां के हो, बिहार का बताने पर वे लोग 'ऐल्ला मोदी' कहते हुए पिटाई शुरू कर देते हैं. ऐल्ला मोदी का मतलब क्या होता है, इस पर नितेश ने कहा कि 'ऐल्ला मोदी' का मतलब होता है 'मोदी का आदमी'. नितेश के मुताबिक किसी तरह वे लोग जान बचाकर आये हैं.

नितेश कुमार.
नितेश कुमार.

हालात बहुत खराब हैः नितेश ने बताया कि वहां के हालात काफी बदतर हैं. यही कारण है कि वह ट्रेन से पहले रांची आया फिर दूसरी ट्रेन से गांव पहुंचा. उसने बताया कि लोकल ट्रेन में पूछता है बिहार के रहने वाले हो. हां बोलने पर मारपीट करता है, उसके बाद ट्रेन से उतर जाता है. नितेश ने बताया कि वहां के हालात बहुत खराब हैं. हिंदी भाषियों से साथ लड़ाई झगड़ा चल रहा है. हम लोग देखें कि झगड़ा हो रहा है तो भाग कर चले आए.

इसे भी पढ़ेंः Tamil Nadu Violence: तिरुपुर रेलवे ट्रैक से बिहार के मजदूर का शव बरामद, उत्तर भारतीय लोगों ने किया थाने का घेराव

12 साल से कर रहा था कामः नीतेश तमिलनाडु के बीरापांडे में 12 साल से काम कर रहा था. बता दें कि देसरी प्रखंड के देवी वार्ड नंबर 14 सहित कई इलाकों के सैकड़ों लोग तमिलनाडु में बरसों से रोजी-रोटी के लिए काम करते हैं. हालात बिगड़ने से आब वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है.

Last Updated : Mar 4, 2023, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.