ETV Bharat / state

बिहार के 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

बिहार में मौसम विभाग (Meteorological Centre Patna) ने 27 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है. शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के कई इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. देखें किन जिलों में होगी तेज बारिश..

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update
author img

By

Published : May 13, 2022, 1:40 PM IST

पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) का मिजाज इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है. बीते बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी पश्चिम चंपारण के कई इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 27 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ तेज बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. राज्य भर में दक्षिणी और पुरवा हवा का प्रभाव है. ये हवाएं अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही हैं. इस वजह से उमस बढ़ गई है. ऐसे में तापमान चढ़ते ही बादलों का तेजी से निर्माण हो रहा है. अनुकूल परिस्थति होते ही झमाझम बारिश हो रही है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी-चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका के लिए 15 मई तक के लिए चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में एक दो जगहों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में बारिश की संभावना

27 जिलों के लिए अलर्टः पटना समेत 27 जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना सहित राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी-चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, गया, नालंदा, नवादा, जमुई और मुंगेर एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.

पटना के बिक्रम सबसे ज्यादा बारिशः पिछले 24 घंटों में पटना में 16.4 मिमी, भोजपुर के संदेश में 40 मिमी, तरारी में 32.4, कोइलवर में 23.6 मिमी नालन्दा के बिहारशरीफ में 21. 2 मिमी, चरपोखरी में 18.6 मिमी बारिश हुई. राज्य भर में सबसे ज्यादा बारिश पटना जिले के बिक्रम में हुई, जहां देर रात 80.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. कहीं-कहीं हवा का प्रवाह 40 से 50 किमी प्रतिघंटे तक रहा. राज्य के अधिकतर भाग में आंशिक बादल छाये रहे. पटना और इसके आसपास बुधवार की शाम में मौसम के बदलाव का असर गुरुवार तक बना रहा. अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी आई. देर रात में झमाझम बारिश के बाद सुबह में मौसम सुहाना बना रहा. हालांकि दिन चढ़ने पर फिर से उमस की स्थिति बन गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) का मिजाज इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है. बीते बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी पश्चिम चंपारण के कई इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 27 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ तेज बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. राज्य भर में दक्षिणी और पुरवा हवा का प्रभाव है. ये हवाएं अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही हैं. इस वजह से उमस बढ़ गई है. ऐसे में तापमान चढ़ते ही बादलों का तेजी से निर्माण हो रहा है. अनुकूल परिस्थति होते ही झमाझम बारिश हो रही है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी-चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका के लिए 15 मई तक के लिए चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में एक दो जगहों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में बारिश की संभावना

27 जिलों के लिए अलर्टः पटना समेत 27 जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना सहित राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी-चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, गया, नालंदा, नवादा, जमुई और मुंगेर एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.

पटना के बिक्रम सबसे ज्यादा बारिशः पिछले 24 घंटों में पटना में 16.4 मिमी, भोजपुर के संदेश में 40 मिमी, तरारी में 32.4, कोइलवर में 23.6 मिमी नालन्दा के बिहारशरीफ में 21. 2 मिमी, चरपोखरी में 18.6 मिमी बारिश हुई. राज्य भर में सबसे ज्यादा बारिश पटना जिले के बिक्रम में हुई, जहां देर रात 80.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. कहीं-कहीं हवा का प्रवाह 40 से 50 किमी प्रतिघंटे तक रहा. राज्य के अधिकतर भाग में आंशिक बादल छाये रहे. पटना और इसके आसपास बुधवार की शाम में मौसम के बदलाव का असर गुरुवार तक बना रहा. अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी आई. देर रात में झमाझम बारिश के बाद सुबह में मौसम सुहाना बना रहा. हालांकि दिन चढ़ने पर फिर से उमस की स्थिति बन गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.