ETV Bharat / state

बक्सर से बांका तक 25 जिलों में प्रचंड लू का अलर्ट, 11 जिलों में हीटवेब की चेतावनी

बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) इन दिनों तेजी से बदल रहा है. सुबह के समय मौसम सुहाना रहता है. वहीं दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में लू की चेतावनी जारी है.

bihar weather update
bihar weather update
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:56 AM IST

पटनाः बिहार के ताममान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के 13 जिलों को छोड़ कर शेष बिहार में अगले 48 घंटे के दौरान प्रचंड लू चलने की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से हीट वेब की चेतावनी जारी किया गई है. इसे देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी (Alert For Heatstroke In Bihar) करते हुए जरूरी कदम उठाने के लिए गाइडलाइन जारी किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में और सताएगी गर्मी : CM नीतीश भी परेशान, लोगों को कहा- 'रहिये सावधान'

उत्तरी हिस्से में अभी मौसम सामान्य: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के उत्तरी हिस्से में अभी मौसम सामान्य बना रहेगा. 11 जिलों के लिए हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है. उनमें रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, अरवल और नवादा शामिल हैं. इन जिलों में हीट वेव के हाई रहने की संभावना है. इसी के साथ राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में वृद्धि होगी. उधर शुक्रवार को राज्य में सबसे गर्म स्थान बक्सर रहा, जहां अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. अगले 48 घंटे तक बिहार के अधिकतर जिलों में पछुआ हवा तेजी से चलेगी. दोपहर 12 से तीन बजे के बीच पारा 41 से 44 डिग्री के बीच रहने की चेतावनी दी गयी है.

हीट स्ट्रोक से बचाव की सलाहः मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित पूरे सूबे में हीट वेब शुरू हो गया है. अगले 20 अप्रैल तक इसमें राहत के आसार नहीं है. 21 अप्रैल को हल्के बादल छाये रहने के आसार हैं. इधर, बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर राज्य के सभी अस्पतालों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है. सभी पीएचसी में पांच बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिये गये हैं.

इन जिलों में अधिकतम तामपान इस प्रकार हैं.

शहर- तापमान

पटना -42.0

गया -42.3

बक्सर -45.3

औरंगाबाद -42.4

बांका -43.6

शेखपुरा -43.0

नवादा-42.6

जमुई-42.6

डेहरी -42.6

खगड़िया -42.1

लू से बचाव के लिए क्या करेंः

  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिए
  • ढीले ढाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें
  • धूप का चश्मा, छाता, टोपी और जूता-चप्पल पहन कर ही धूप में बाहर निकलें
  • यात्रा करते समय अपने साथ पानी अवश्य रखें
  • घरेलू पेय जैसे नींबू-पानी, कच्चे आम का शरबत, लस्सी आदि पीते रहें ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो
  • जानवरों को भी छायादार स्थान में रखें और उन्हें पानी पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं
  • अपने घर को ठंडा रखें
  • कार्यस्थल में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें
  • खाली पेट ना रहे
  • बच्चों को खड़े वाहनों में ना छोड़े
  • पशुओं को धूप वाले स्थान पड़ ना बांधे
  • यदि बहुत आवश्यकता नहीं है तो दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच घर से बाहर निकलने से बचें
  • गहरे रंग के भारी और तंग वस्त्र पहनने से बचें
  • बासी भोजन ना करें

    लू लग जाये तो ये कदम उठाएंः
  • इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने लू लगने पर क्या करें इसको लेकर के भी निर्देश दिए हैं
  • लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें
  • अगर तंग कपड़े पहने हैं तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें
  • ठंडे गीले कपड़े से शरीर को पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं
  • व्यक्ति को ओआरएस/ नींबू पानी/ नमक चीनी का घोल पीने को दे ताकि शरीर में पानी की मात्रा बढ़ सके
  • यदि व्यक्ति पानी की उल्टी करे या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने पीने को ना दें
  • लू लगे व्यक्ति के हालत में 1 घंटे तक सुधार नहीं हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं.

ये भी पढ़ें-बिहार में 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा, लू से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार के ताममान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के 13 जिलों को छोड़ कर शेष बिहार में अगले 48 घंटे के दौरान प्रचंड लू चलने की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से हीट वेब की चेतावनी जारी किया गई है. इसे देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी (Alert For Heatstroke In Bihar) करते हुए जरूरी कदम उठाने के लिए गाइडलाइन जारी किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में और सताएगी गर्मी : CM नीतीश भी परेशान, लोगों को कहा- 'रहिये सावधान'

उत्तरी हिस्से में अभी मौसम सामान्य: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के उत्तरी हिस्से में अभी मौसम सामान्य बना रहेगा. 11 जिलों के लिए हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है. उनमें रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, अरवल और नवादा शामिल हैं. इन जिलों में हीट वेव के हाई रहने की संभावना है. इसी के साथ राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में वृद्धि होगी. उधर शुक्रवार को राज्य में सबसे गर्म स्थान बक्सर रहा, जहां अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. अगले 48 घंटे तक बिहार के अधिकतर जिलों में पछुआ हवा तेजी से चलेगी. दोपहर 12 से तीन बजे के बीच पारा 41 से 44 डिग्री के बीच रहने की चेतावनी दी गयी है.

हीट स्ट्रोक से बचाव की सलाहः मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित पूरे सूबे में हीट वेब शुरू हो गया है. अगले 20 अप्रैल तक इसमें राहत के आसार नहीं है. 21 अप्रैल को हल्के बादल छाये रहने के आसार हैं. इधर, बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर राज्य के सभी अस्पतालों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है. सभी पीएचसी में पांच बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिये गये हैं.

इन जिलों में अधिकतम तामपान इस प्रकार हैं.

शहर- तापमान

पटना -42.0

गया -42.3

बक्सर -45.3

औरंगाबाद -42.4

बांका -43.6

शेखपुरा -43.0

नवादा-42.6

जमुई-42.6

डेहरी -42.6

खगड़िया -42.1

लू से बचाव के लिए क्या करेंः

  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिए
  • ढीले ढाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें
  • धूप का चश्मा, छाता, टोपी और जूता-चप्पल पहन कर ही धूप में बाहर निकलें
  • यात्रा करते समय अपने साथ पानी अवश्य रखें
  • घरेलू पेय जैसे नींबू-पानी, कच्चे आम का शरबत, लस्सी आदि पीते रहें ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो
  • जानवरों को भी छायादार स्थान में रखें और उन्हें पानी पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं
  • अपने घर को ठंडा रखें
  • कार्यस्थल में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें
  • खाली पेट ना रहे
  • बच्चों को खड़े वाहनों में ना छोड़े
  • पशुओं को धूप वाले स्थान पड़ ना बांधे
  • यदि बहुत आवश्यकता नहीं है तो दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच घर से बाहर निकलने से बचें
  • गहरे रंग के भारी और तंग वस्त्र पहनने से बचें
  • बासी भोजन ना करें

    लू लग जाये तो ये कदम उठाएंः
  • इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने लू लगने पर क्या करें इसको लेकर के भी निर्देश दिए हैं
  • लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें
  • अगर तंग कपड़े पहने हैं तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें
  • ठंडे गीले कपड़े से शरीर को पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं
  • व्यक्ति को ओआरएस/ नींबू पानी/ नमक चीनी का घोल पीने को दे ताकि शरीर में पानी की मात्रा बढ़ सके
  • यदि व्यक्ति पानी की उल्टी करे या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने पीने को ना दें
  • लू लगे व्यक्ति के हालत में 1 घंटे तक सुधार नहीं हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं.

ये भी पढ़ें-बिहार में 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा, लू से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.