पटना: बिहार में मौसम का बदलाव (Bihar Weather) जारी है. राज्य में मानसून कमजोर पड़ने के बाद भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. इस बीच, पटना मौसम विभाग ने बिहार में अगले पांच दिन यानी 17 सितंबर तक के लिए बारिश अलर्ट (Bihar Rain Forecast) जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: पटना में हुई झमाझम बारिश, बिहार के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों में उत्तर पूर्व बिहार, उत्तर पश्चिम बिहार और उत्तर मध्य बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही, मौसम विभाग की माने तो दक्षिण पूर्व, मध्य और पश्चिम बिहार में भी बारिश होने की संभावना है.
-
#WEATHER_FORECAST #BIHAR FOR 5 DAYS pic.twitter.com/Vf3VKXYrgK
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) September 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WEATHER_FORECAST #BIHAR FOR 5 DAYS pic.twitter.com/Vf3VKXYrgK
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) September 13, 2021#WEATHER_FORECAST #BIHAR FOR 5 DAYS pic.twitter.com/Vf3VKXYrgK
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) September 13, 2021
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 4-5 दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में ठीक-ठाक बारिश देखने को मिल सकती है. दरअसल, बिहार में निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र उत्तर से दक्षिण की तरफ शिफ्ट हो रहा है. ऐसे में सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज में 13 सितंबर से 17 सितंबर तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
-
#WEATHER_FORECAST #BIHAR FOR 5 DAYS pic.twitter.com/DKISdz7NE5
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) September 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WEATHER_FORECAST #BIHAR FOR 5 DAYS pic.twitter.com/DKISdz7NE5
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) September 13, 2021#WEATHER_FORECAST #BIHAR FOR 5 DAYS pic.twitter.com/DKISdz7NE5
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) September 13, 2021
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में भी पाच दिनों तक भारी बारिश के आसार है.
वहीं, पटना, बेगूसराय, गया, नालंदा समेत कई जिलों में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, मौसम विभाग ने 17 सितंबर से पूरे बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: राजधानी पटना में हुई झमाझम बारिश, बिहार के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आसमानी बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. इस अलर्ट के चलते मौसम विभाग ने लोगों सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. जारी अलर्ट में कहा गया है कि यदि आप खुले में हों तो शीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खम्भे से दूर रहें.
बता दें कि बिहार का एक बड़ा हिस्सा इस वक्त बाढ़ की वीभिषका को झेल रहा है और इन इलाकों में अगर आकाशीय बिजली गिरती है तो लोगों को दोहरी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है. इस साल भी मॉनसून में कई जगहों से आकाशीय बिजली गिरने की वजह से मौत की खबरें आ चुकी हैं.