पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था. लेकिन शीतलहर और कोहरे के कारण ठंड का असर बिहार में काफी अधिक देखने को मिल रहा था. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.
यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी
पूर्णिया में छाया रहा घना कोहरा
बिहार के पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में शीत दिवस की स्थिति देखी गई. वहीं, गया और भागलपुर में शीत लहर का असर देखने को मिला. राज्य में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक एंटीसाइक्लीनिक सरकुलेशन बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: वैशाली में एक साथ 8 हजार मुर्गों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे लोग
अगले दो दिन रहेगा मौसम साफ
वहीं, उन्होंने बताया कि कल का चक्रवर्ती परिसंचरण दक्षिण पूर्व बांग्लादेश के आसपास है. इसके प्रभाव से बिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन अगले 24 घंटे के बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. बिहार वासियों को फिलहाल ठंड से राहत मिल सकती है. क्योंकि आने वाले 2 से 3 दिनों तक मौसम साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा.