पटना: बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि जरूर दर्ज की जा रही है. बिहार में विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा है. राज्य के कई हिस्सों में घने बादल छाए रहे.
बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिकतम तापमान डेहरी में 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में घने बादल छाए रहे. वहीं, पूर्णिया और भागलपुर में हल्का कोहरे का भी असर देखा गया.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले दो दिनों के दौरान रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन उसके बाद तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान हल्का कोहरा छाए रहने की भी संभावना व्यक्त की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि बिहार में आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर से ठंड का थोड़ा असर बढ़ सकता है.