पटना: बिहार में इन दिनों लगातार मानसून की सक्रियता थोड़ी कम देखने को मिल रहे हैं. मौसम विज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मानसून का प्रभाव सामान्य रहा. राज्य के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई.
राज्य के मध्य एवं पूर्वी क्षेत्र के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. बिहार में सबसे अधिक सुपौल 8 सेंटीमीटर, मधेपुरा 7 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. राज्य में दिन का तापमान अधिकतम तापमान के आसपास रहा.
कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना
मानसून की अक्षीय रेखा झारखंड राज्य के डाल्टेनगंज और पश्चिम बंगाल के कोलकाता होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर भाग से गुजर रही है. इस वजह से बिहार राज्य में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की भी संभावना है.