पटनाः राजधानी पटना समेत कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश (Rain in Bihar) दर्ज की गई है. कई जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश की भी जानकारी मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक उतर बिहार इलाके में बारिश का सिस्टम मध्यम दर्जे के साथ होने की आशंका है. पिछले कई दिनों से हीटवेब के कारण लोग काफी परेशान हो गए थे. लेकिन अब लगता है कि लोगों को सुहावना मौसम मिल सकता है. क्योंकि कई इलाकों में बारिश को लेकर आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से बिहार में नमी आ रही है. इससे उतरी बिहार में अगले 24 घंटे के लिए हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में आज आंधी बारिश का अलर्ट, 50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश: मौसम विभाग की माने तो मई महीने में बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य अथवा सामान्य से अधिक हो सकती है. पिछले दिन बुधवार (17 मई) को उत्तर बिहार के 20 जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश हुई थी.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 17, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 17, 2023
कई जिलों में बारिश: इन दिनों किशनगंज में काफी इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक किशनगंज शहरी क्षेत्र में 12.8 मिलीमीटर, तैबपुर में 25.6 मिलीमीटर, समेत कई स्थानों पर भारी मात्रा में बारिश हुई है.
औरंगाबाद में सबसे ज्यादा हीटबेव: दक्षिणी बिहार के औरंगाबाद में तापमान सबसे अधिक मापा गया. बता दें कि औरंगाबाद में 42.8 डिग्री सेल्सियस, गया में 41.8 डिग्री सेल्सियस, डेहरी में 41.6, नवादा में 41.5, जमुई में 40.7 और सिवान के जीरादेई में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ..
सुपौल में सबसे कम तापमान: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्यभर में सबसे कम तापमान सुपौल में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जबकि उत्तर बिहार के कई जिलों में औसत तापमान 32 से 35 डिग्री तक ही मापा गया. इधर दक्षिणी बिहार में 38 डिग्री सेल्सियस से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज हुआ है.