पटना: पिछले 3 दिनों से बिहार में मौसम सुहाना बना हुआ है. इसके पीछे वजह यह है कि प्रदेश में बारिश का सिस्टम बीते 3 दिनों से सक्रिय है, जो अगले 48 घंटे तक बना रहेगा. 27 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बुधवार को प्रदेश के दक्षिणी बिहार के कई इलाके में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. बीते 24 घंटे में बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: पटना समेत बिहार के कई जिलों में हुई बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
-
अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/3efazseXMF
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/3efazseXMF
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 25, 2023अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/3efazseXMF
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 25, 2023अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/3efazseXMF
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 25, 2023
बिहार में मौसम सुहाना: बीते 24 घंटे में बिहार के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है, जिसमें रोहतास के इंद्रपुरी में 51 मिलीमीटर, डेहरी में 43 मिलीमीटर, भभुआ जिले के मोहनिया में 37.2 मिलीमीटर बारिश प्रमुख है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विदर्भ के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से बुधवार को दक्षिणी बिहार के कई हिस्सों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश का पूर्वानुमान है.
बिहार में बारिश के आसार: मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में अभी पश्चिमी हवा का प्रभाव बना हुआ है और झोंके के साथ हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अगले 24 घंटे तक बने रहने की संभावना है.