ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में सोमवार को सबसे गर्म रहा बक्सर - बक्सर का तापमान सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस

सोमवार को बक्सर का तापमान सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस (Highest Temperature in Buxar is 42 Degree Celsius) दर्ज किया गया. उसके बाद औरंगाबाद 41.4 डिग्री सेल्सियस, गया 39.7 डिग्री सेल्सियस, सारण 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे कम कटिहार का तापमान रहा. कटिहार में 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

बिहार का मौसम
बिहार का मौसम
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:49 PM IST

पटना: बिहार में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. राज्य में दो तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. कई इलाकों में सर्द-गर्म हवाओं के कारण बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं तो वहीं, कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक सोमवार को बक्सर सबसे गर्म रहा, जबकि कटिहार का तापमान सबसे कम रहा. बक्सर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया तो कटिहार में 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: अप्रैल में ही सूरज उगल रहा आग, बिहार के बक्सर में पारा 44 के पार, 12 जिलों में गर्मी से हाहाकार

बिहार में सोमवार को सबसे गर्म रहा बक्सर: बिहार में सोमवार को बक्सर का तापमान सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस रहा. उसके बाद औरंगाबाद 41.4 डिग्री सेल्सियस, गया 39.7 डिग्री सेल्सियस, सारण 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे कम कटिहार का तापमान रहा. कटिहार में 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

आपदा प्रबंधन का अलर्ट: गर्मी के मौसम में पेयजल संकट सबसे ज्यादा उत्पन्न होती है. इस कारण आपदा विभाग ने नगर विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. हीट वेब एक्शन प्लान के तहत संबंधित कार्यालय और निकायों को लू से बचाव (सनस्ट्रोक) के लिए निर्देश जारी करने को भी कहा गया है. इसके साथ ही लू से बचने को लेकर भी आमलोगों को जागरूक करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में लू से प्रभावित लोगों की इलाज की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस पैकेट, जीवक रक्षक दवा, आइसोलेशन वार्ड और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए विशेष इंतजाम, चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है.

पेयजल संकट दूर करने के निर्देश: आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन मौसम शुरू हो गया है. बिहार में गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के साथ लू चलती है. ऐसे में जनजीवन प्रभावित भी होता है. पीएचईडी विभाग को खराब चापाकलों को युद्ध स्तर पर मरम्मत करने और पेयजल संकट वाले इलाके में टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: सावधान! इन जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. राज्य में दो तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. कई इलाकों में सर्द-गर्म हवाओं के कारण बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं तो वहीं, कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक सोमवार को बक्सर सबसे गर्म रहा, जबकि कटिहार का तापमान सबसे कम रहा. बक्सर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया तो कटिहार में 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: अप्रैल में ही सूरज उगल रहा आग, बिहार के बक्सर में पारा 44 के पार, 12 जिलों में गर्मी से हाहाकार

बिहार में सोमवार को सबसे गर्म रहा बक्सर: बिहार में सोमवार को बक्सर का तापमान सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस रहा. उसके बाद औरंगाबाद 41.4 डिग्री सेल्सियस, गया 39.7 डिग्री सेल्सियस, सारण 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे कम कटिहार का तापमान रहा. कटिहार में 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

आपदा प्रबंधन का अलर्ट: गर्मी के मौसम में पेयजल संकट सबसे ज्यादा उत्पन्न होती है. इस कारण आपदा विभाग ने नगर विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. हीट वेब एक्शन प्लान के तहत संबंधित कार्यालय और निकायों को लू से बचाव (सनस्ट्रोक) के लिए निर्देश जारी करने को भी कहा गया है. इसके साथ ही लू से बचने को लेकर भी आमलोगों को जागरूक करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में लू से प्रभावित लोगों की इलाज की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस पैकेट, जीवक रक्षक दवा, आइसोलेशन वार्ड और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए विशेष इंतजाम, चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है.

पेयजल संकट दूर करने के निर्देश: आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन मौसम शुरू हो गया है. बिहार में गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के साथ लू चलती है. ऐसे में जनजीवन प्रभावित भी होता है. पीएचईडी विभाग को खराब चापाकलों को युद्ध स्तर पर मरम्मत करने और पेयजल संकट वाले इलाके में टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: सावधान! इन जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.