पटना: बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा शुक्रवार को पटना पहुंचे. यहां पहुंचते ही वह मीडिया से मुखातिब हुए. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार से कोसी मेंची योजना को पूरा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना को राष्ट्रीय योजना का दर्जा देकर जल्द पूरा करे.
मंत्री संजय झा ने कहा कि यह योजना कोसी और मेंची को जोड़ने की योजना है. इस योजना के पूरा होने से उत्तर बिहार में बाढ़ से होने वाली बर्बादी पर अंकुश लगाया जा सकता है. यह योजना कई वर्षों से पेंडिंग है. उन्होंने केंद्र सरकार से उनुरोध किया कि इसपर ध्यान दें.
केंद्र सरकार से दरकार
संजय झा ने साफ-साफ कहा कि कोसी मेंची योजना के लिए 2004 में ही नेपाल स्थित विराटनगर में कार्यालय बनाया जा चुका है. लेकिन, अभी तक इस योजना पर काम नहीं शुरू हुआ है. हाल में ही विदेश मंत्री नेपाल दौरे पर थे और उसी समय में हमने इस योजना की चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस योजना पर ध्यान देगी.
योजना से किसान को लाभ
जल संसाधन मंत्री ने बताया कि इस योजना में हाई डैम बनाने की भी बात की गई है. अगर डैम का निर्माण हो जाता है तो 2 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन पर सिंचाई किया जा सकता है. इससे किसानों को लाभ पहुंचेगा. बता दें कि कोसी-मेंची योजना दो नदियों को आपस में जोड़ने की योजना है. इस योजना की मदद से बिहार में बढ़ रहे बाढ़ के संकट को कम किया जा सकता है.