पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का आज 14वां दिन है. विधानसभा के अंदर शराबबंदी को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. विधानसभा के अंदर शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए विपक्ष वेल में आकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार का खेल है शराबबंदी फेल है, जैसे नारे विपक्ष के सदस्य लगा रहे हैं. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चल रही है.
बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने प्रश्नकाल शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विपक्षी सदस्यों को अपने स्थान पर जाकर बैठने की सलाह दी और अपनी बात रखने के लिए कहा. अध्यक्ष ने कहा कि मामला गंभीर है. एक-एक कर सभी विपक्षी सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष ने बोलने का मौका भी दिया. सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब भी दिया. लेकिन विपक्षी सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और फिर वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. शराबबंदी को फेल बताते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और सदन हंगामे के बीच ही चलता रहा. सत्ता पक्ष की ओर से भी टोका-टोकी होती रही.
तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर सवाल
इन सब के बीच बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा विपक्ष सदन चलाने पर गंभीर नहीं है. आज पहली बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रश्न आया था. लेकिन तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं थे. विपक्ष की मंशा साफ है. हंगामे कर सदन की कार्यवाही को समाप्त करना जनता के सवालों से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है.
अब तक का अपडेट:-
- तेजस्वी यादव ने कहा जिस स्कूल से शराब मिला है. बीजेपी के मंत्री रामसूरत राय स्कूल के संस्थापक हैं. उनके भाई संचालक है. उनके खिलाफ fir हुआ है. अब गिरफ्तारी होता है कि नहीं देखना है.
- 'देश में भ्रष्टाचार निरोधक कानून पहले से है. फिर आप के नेता कैसे भ्रष्टाचार के मामले में पकड़े गए.,इसलिए शराब बंदी कानून का विरोध मत कीजिए जो खामियां हैं उन्हें दूर करने की कोशिश हो रही है': तेजस्वी यादव
- नीरज कुमार ने मद्य निषेध पर तेजस्वी यादव के बयान को कोट करते हुए कहा कि इस कानून को राजद और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी समर्थन दिया था. ऐसे में आप अपने ही नेताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
- विजय चौधरी ने कहा सरकार सदन की सहमति से शराबबंदी को लागू किया गया है और सख्ती से कानून का उलंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.