पटना: बिहार के लोग 2 जून का इंतजार कर रहे हैं. 1 जून तक सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन (lockdown) की घोषणा की थी. लॉकडाउन के बाद संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. इससे लोग राहत की सांस ले रहे हैं. वहीं, बिहार के अनलॉक (bihar unlock) की ओर बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. सरकार ने पटना स्थित सचिवालय के दफ्तरों को पूरे समय के लिए खोलने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन : कोरोना केसों में कमी के बाद पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या
बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई से लॉकडाउन लगाया था. आवश्यक सेवा को छोड़कर तमाम सरकारी दफ्तर बंद कर दिए गए थे. लॉकडाउन की मियाद 1 जून को पूरी हो रही है. अब सरकार ने सचिवालय के कुछ विभाग को पूरे समय के लिए खोलने का फैसला किया है.
चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की तैयारी
नगर विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के दफ्तर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोले जाएंगे. महिलाओं को एक घंटा पहले ऑफिस छोड़ने की इजाजत होगी. सरकार के फैसले से साफ हो गया है कि अब धीरे-धीरे बिहार को अनलॉक किया जाएगा. सरकारी दफ्तर में 35 प्रतिशत कर्मियों को शुरुआती दौर में बुलाया जाएगा. चरणबद्ध तरीके से बिहार को अनलॉक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश का बड़ा ऐलान, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा 1500 रुपये प्रतिमाह