पुराने नहीं, अब सिर्फ नए खाते से होगा सरकारी स्कूलों में हिसाब-किताब
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में सभी पुराने खाते (Bank Account) बंद कर दो तरह के नये खाते खोले जाएंगे. एक बैंक अकाउंट मिड डे मील (Mid Day Meal) का होगा, जबकि दूसरा बैंक अकाउंट शिक्षा समिति का होगा. इन दोनों बैंक अकाउंट (जीरो बैलेंस) को समग्र शिक्षा के तहत ऑपरेट किया जाएगा.
पंचायत चुनाव में याद आया मनीष कश्यप का विधानसभा वाला घोषणा पत्र, जिसमें कहा था- '...जेल भेज देना'
राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) कराने की तैयारियां पूरी कर ली है. जिसके लिए दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस बीच एक शपथ पत्र लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
रामविलास पासवान की बरसी के बहाने परिवार को एकजुट करने की कवायद!
रामविलास पासवान की पहली बरसी को लेकर चिराग पासवान ने कार्ड छपवाया है. इस कार्ड पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, कृष्ण राज, सांसद प्रिंस राज के भी नाम हैं. अब कयास लगाये जा रहे हैं कि चिराग पासवान की यह कवायद पासवान परिवार को एकजुट करने की कोशिश तो नहीं है.
Live Video: बच्चों ने खाया अंडा और पैसे को लेकर हुआ विवाद, बुजुर्गों तक ने भांजी लाठी
बिहार के पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में बच्चों के अंडा खाने के बाद पैसे को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे सात लोग घायल हो गए.
लंबे अरसे बाद CM नीतीश मंत्रियों के साथ आमने-सामने बैठकर करेंगे कैबिनेट बैठक, कई एजेंडे पर लगेगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. कोरोना संक्रमण के चलते नीतीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं. आज लंबे अरसे बाद सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष रूप से बैठक करेंगे.
कोविड काल में भी भागलपुर IIIT में छात्रों को सौ फीसदी प्लेसमेंट
कोरोना महामारी के चलते लचर अर्थव्यवस्था के बावजूद भागलपुर ट्रिपल आईटी के पहले बैच के छात्रों का 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है. यह इस संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है. पढ़ें पूरी खबर
पटना में बंद मकान से लाखों के गहने और नकदी चोरी
पटनासिटी इलाके के एक मकान से चोरों ने आभूषण और नकदी की चोरी कर ली. घटना के समय मकान में कोई नहीं था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.
नॉमिनेशन से पहले बागीचा में जमकर की मुर्गा पार्टी, तड़प-तड़पकर हुई मौत
भागलपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई. परिजनों ने कुछ लोगों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
मंगल पांडे का दावा- बिहार में 4 करोड़ लोगों काे लगा कोरोना का टीका, '6 माह 6 करोड़' के लक्ष्य के करीब
कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. बिहार सरकार लोगों का टीकाकरण कराने के लिए विशेष अभियान चला रही है. अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया है कि '6 माह 6 करोड़' के लक्ष्य पूरा करने के बहुत करीब हैं. पढ़ें पूरी खबर.
पंचायत चुनाव का पहला चरण: नॉमिनेशन के चौथे दिन 5279 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन के चौथे दिन 5279 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...