ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की 9 बजे की बड़ी खबरें

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे की खबर पर सियासी अटकलें तेज हो गई है. चर्चा हो रही है कि क्या मुलाकात में केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर भी पीएम मोदी से नीतीश कुमार चर्चा करेंगे. पढ़ें रिपोर्ट...

patna
TOP 10 @9PM
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 9:11 PM IST

सोमवार को पीएम से मिल सकते हैं सीएम, मंत्रिमंडल विस्तार, बाढ़ और चिराग पर चर्चा संभव
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को दिल्ली (Delhi) जाएंगे. खबर है कि पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की मुलाकात होगी. जिसमें कोरोना, बाढ़ से उपजे हालात समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि सियासी चर्चा भी संभव है.

LJP में टूट के बाद यूं ही नहीं हो रही 'दलित पॉलिटिक्स' पर बहस, सत्ता के लिए जरूरी है इस वोट बैंक पर मजबूत पकड़
एलजेपी (LJP) में टूट के बाद दलित वोट बैंक एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. माना जा रहा है कि चिराग और पशुपति के झगड़े का असर आने वाले दिनों में पासवान वोट बैंक पर जरूर पड़ सकता है. बिहार में कांग्रेस, आरजेडी, बीजेपी और जेडीयू की दलित वोट बैंक पर पैनी नजर हैं. वहीं जीतनराम मांझी भी लगातार खुद को दलितों का सबसे बड़ा नेता बताते हैं.

Bihar Politics: कांग्रेस में टूट के सवाल पर बौखलाए भक्त चरण दास, कहा- लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है सरकार
कांग्रेस (Congress) में टूट को लेकर जदयू (JDU) द्वारा किये जा रहे दावे को भक्त चरण दास ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी मजबूत स्थिति में है. पार्टी के विधायक पूरी तरह से साथ हैं. जदयू जनता को दिग्भ्रमित कर रही है.

हर बार तबाही की नई कहानी लिखती है कोसी, अरबों खर्च के बाद भी नतीजा 'जलप्रलय'
बिहार में लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली कोसी नदी (Kosi River) की कहानी बस इतनी है कि हर बार बस 'वर्ष' बदलता है, कहानी वही होती है. बांध का टूटना, खेतों का उजड़ना, लोगों और जानवरों की जिन्दा जल समाधि. हजारों लोगों का विस्थापन और बाढ़ राहत के नाम पर एक बार फिर करोड़ों रुपए का खर्च. लेकिन इसके बावजूद स्थिति जस की तस. लोग हर साल तबाही का मंजर देखते हैं. कब किस क्षेत्र में बांध टूट जाए, लोगों के मन में डर समाया रहता है.

बिहार में बाढ़: कई स्थानों पर गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
बिहार के पटना जिले में एक बार फिर नदियों का जलस्तर (Water level of River) खतरे के निशान से ऊपर आ गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी (Gandak River) का जलस्तर रीवा घाट में खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 28 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध
13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके. बारूद पर बिहार. राज्य में आएदिन जैसे दिवाली के पटाखों की तरह बम फूट रहे हैं. इससे सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार बारूद की ढेर पर खरा है? बम धमाकों ने पुलिसिया चौकसी पर भी प्रश्न खड़े कर दिए हैं.

शाहनवाज हुसैन का दावा, बिहार में NDA का ये कार्यकाल उद्योग और रोजगार का होगा
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने रविवार को विंडो निर्माण के लिए फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार (NDA) का ये कार्यकाल बिहार में उद्योग और रोजगार का होगा. तेजी से उद्योग-धंधे लगाए जाएंगे. जिससे युवाओं के लिए रोजगार की भी पर्याप्त व्यवस्था हो पाएगी.

5 बच्चों के बाप को हुआ 17 साल की लड़की से प्यार, शादी से पहले जाना पड़ा हवालात
50 साल का अतुल्ला खां 17 साल की अपनी प्रमिका से शादी करने की फिराक में था. पोते-पोतियों और नाती नातिन के साथ खेलने की उम्र में वह नाबालिग को घर से भगाकर विवाह करने जा रहा था. घरवालों को समय रहते इसका पता चल गया. परिजन लड़की और अतुल्ला दोनों को थाना ले गए. पुलिस ने अतुल्ला को हवालात में बंद कर दिया है. घटना पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र की है.

मोतिहारी: सुगौली में सिकरहना नदी का तांडव, लालपरसा में रिंगबांध ध्वस्त
सुगौली में सिकरहना नदी का तांडव जारी है. लालपरसा में रिंग बांध लगभग 70 मीटर में टूट गया. नदी के कटाव से लंबाई बढ़कर लगभग 300 मीटर तक हो गई. लोगों को पिछले साल जैसे बाढ़ का डर सताने लगा है. पढ़ें रिपोर्ट...

LJP Split Live Update: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चाचा पारस के खिलाफ चिराग ने दिखाया दम
एलजेपी पर कब्जे ( LJP Split ) को लेकर पारस गुट ( Pashupati Paras ) और चिराग गुट ( Chirag Paswan ) में 'शह और मात' का खेल जारी है. पारस गुट को जवाब देने के लिए चिराग पासवान ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक के माध्यम से चिराग 'शक्ति प्रदर्शन' कर चाचा पारस के दांव का जवाब दे रहे हैं.

सोमवार को पीएम से मिल सकते हैं सीएम, मंत्रिमंडल विस्तार, बाढ़ और चिराग पर चर्चा संभव
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को दिल्ली (Delhi) जाएंगे. खबर है कि पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की मुलाकात होगी. जिसमें कोरोना, बाढ़ से उपजे हालात समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि सियासी चर्चा भी संभव है.

LJP में टूट के बाद यूं ही नहीं हो रही 'दलित पॉलिटिक्स' पर बहस, सत्ता के लिए जरूरी है इस वोट बैंक पर मजबूत पकड़
एलजेपी (LJP) में टूट के बाद दलित वोट बैंक एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. माना जा रहा है कि चिराग और पशुपति के झगड़े का असर आने वाले दिनों में पासवान वोट बैंक पर जरूर पड़ सकता है. बिहार में कांग्रेस, आरजेडी, बीजेपी और जेडीयू की दलित वोट बैंक पर पैनी नजर हैं. वहीं जीतनराम मांझी भी लगातार खुद को दलितों का सबसे बड़ा नेता बताते हैं.

Bihar Politics: कांग्रेस में टूट के सवाल पर बौखलाए भक्त चरण दास, कहा- लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है सरकार
कांग्रेस (Congress) में टूट को लेकर जदयू (JDU) द्वारा किये जा रहे दावे को भक्त चरण दास ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी मजबूत स्थिति में है. पार्टी के विधायक पूरी तरह से साथ हैं. जदयू जनता को दिग्भ्रमित कर रही है.

हर बार तबाही की नई कहानी लिखती है कोसी, अरबों खर्च के बाद भी नतीजा 'जलप्रलय'
बिहार में लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली कोसी नदी (Kosi River) की कहानी बस इतनी है कि हर बार बस 'वर्ष' बदलता है, कहानी वही होती है. बांध का टूटना, खेतों का उजड़ना, लोगों और जानवरों की जिन्दा जल समाधि. हजारों लोगों का विस्थापन और बाढ़ राहत के नाम पर एक बार फिर करोड़ों रुपए का खर्च. लेकिन इसके बावजूद स्थिति जस की तस. लोग हर साल तबाही का मंजर देखते हैं. कब किस क्षेत्र में बांध टूट जाए, लोगों के मन में डर समाया रहता है.

बिहार में बाढ़: कई स्थानों पर गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
बिहार के पटना जिले में एक बार फिर नदियों का जलस्तर (Water level of River) खतरे के निशान से ऊपर आ गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी (Gandak River) का जलस्तर रीवा घाट में खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 28 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध
13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके. बारूद पर बिहार. राज्य में आएदिन जैसे दिवाली के पटाखों की तरह बम फूट रहे हैं. इससे सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार बारूद की ढेर पर खरा है? बम धमाकों ने पुलिसिया चौकसी पर भी प्रश्न खड़े कर दिए हैं.

शाहनवाज हुसैन का दावा, बिहार में NDA का ये कार्यकाल उद्योग और रोजगार का होगा
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने रविवार को विंडो निर्माण के लिए फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार (NDA) का ये कार्यकाल बिहार में उद्योग और रोजगार का होगा. तेजी से उद्योग-धंधे लगाए जाएंगे. जिससे युवाओं के लिए रोजगार की भी पर्याप्त व्यवस्था हो पाएगी.

5 बच्चों के बाप को हुआ 17 साल की लड़की से प्यार, शादी से पहले जाना पड़ा हवालात
50 साल का अतुल्ला खां 17 साल की अपनी प्रमिका से शादी करने की फिराक में था. पोते-पोतियों और नाती नातिन के साथ खेलने की उम्र में वह नाबालिग को घर से भगाकर विवाह करने जा रहा था. घरवालों को समय रहते इसका पता चल गया. परिजन लड़की और अतुल्ला दोनों को थाना ले गए. पुलिस ने अतुल्ला को हवालात में बंद कर दिया है. घटना पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र की है.

मोतिहारी: सुगौली में सिकरहना नदी का तांडव, लालपरसा में रिंगबांध ध्वस्त
सुगौली में सिकरहना नदी का तांडव जारी है. लालपरसा में रिंग बांध लगभग 70 मीटर में टूट गया. नदी के कटाव से लंबाई बढ़कर लगभग 300 मीटर तक हो गई. लोगों को पिछले साल जैसे बाढ़ का डर सताने लगा है. पढ़ें रिपोर्ट...

LJP Split Live Update: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चाचा पारस के खिलाफ चिराग ने दिखाया दम
एलजेपी पर कब्जे ( LJP Split ) को लेकर पारस गुट ( Pashupati Paras ) और चिराग गुट ( Chirag Paswan ) में 'शह और मात' का खेल जारी है. पारस गुट को जवाब देने के लिए चिराग पासवान ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक के माध्यम से चिराग 'शक्ति प्रदर्शन' कर चाचा पारस के दांव का जवाब दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.