ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar top ten news

बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आंठवें दिन भी जारी है. जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड में बढ़ोतरी का मांग पर अड़े हुए हैं. इससे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा बुरे हालात पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में देखने को मिल रहा है.

bihar top ten news
bihar top ten news
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 9:04 PM IST

बिहार की 10 बड़ी खबरें:

देश में न्यू कोरोना स्ट्रेन के 20 संक्रमित, यूपी में एक बच्ची में मिला संक्रमण
भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहुंच गया है. अब तक यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए. वहीं देशभर में कई लोगों को म्यूटेशन वाले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.

व्हाट्सएप या ई-मेल से कीजिए ऑर्डर, डाकिया घर पर पहुंचाएगा गया का प्रसिद्ध तिलकुट
मकर संक्रांति आने में अभी वक्त है, लेकिन अभी से ही गया के मशहूर तिलकुट का मांग बढ़ गया है और यही वजह है कि गया के तिलकुट खाने के शौकीन लोगों तक तिलकुट डाक विभाग की ओर से पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए तिलकुट खाने के शौकीनों को डाक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज या ई-मेल करना है. उसके 24 घंटे बाद डाकिया आपके घर तक तिलकुट लेकर पहुंच जाएगा.

राजद को नीतीश का जवाब- सब बेबुनियाद, दावे में कोई दम नहीं
बिहार में जदयू के टूट और राजद में 17 विधायकों के शामिल होने के दावे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेबुनियाद और आधारहीन कहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी दावा किया जा रहा है उसकी कोई बुनियाद नहीं है. जदयू पूरी तरह एकजुट है.

8 वें दिन भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, परेशान हो रहे मरीज
बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आंठवें दिन भी जारी है. जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड में बढ़ोतरी का मांग पर अड़े हुए हैं. इससे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा बुरे हालात पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में देखने को मिल रहा है.

सोना लूट कांड में दरभंगा पुलिस को मिली सफलता, विकास झा सहित दो लोग गिरफ्तार
दरभंगा के बड़ा बाजार में 9 दिसंबर को हुई सोना लूट कांड में दरभंगा पुलिस और एसटीएफ ने मुंगेर पुलिस की मदद से विकास झा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दरभंगा पुलिस सोना लूट कांड से विकास झा को जोड़कर देख रही है. सोना लूट मामले को लेकर दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा कि विकास झा ने सोना लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

सुशील मोदी की राह पर तारकिशोर प्रसाद, लगाएंगे जनता दरबार
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगाएंगे. उन्होंने कहा, मंगलवार को 10 बजे से 2 बजे तक जनता के लिए वे दरबार में हाजिर रहेंगे.

दांगी समाज को राजनीति में मिलेगी भागीदारी- प्रेम कुमार
प्रेम कुमार ने कहा कि दांगी समाज को राजनीति में भागीदारी मिले इसके लिए हम प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और दांगी समाज आगे बढ़े, इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे.

कोरोना से संक्रमित रिटायर्ड हेल्थ वर्कर की मौत

डीएस डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वे कोरोना से जंग हार गए.

पुलिस मुख्यालय की ओर से नए साल के अवसर पर पुलिस-प्रशासन को चौकस रहने के निर्देश

साल 2020 की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर राज्य में पुलिस प्रशासन का चौकस है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के डीएम और एसपी को निर्देश जारी किया है. वहीं, जिलों के पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.

पटना जंक्शन पर कोरोना संक्रमण का खतरा! ना सैनेटाइजेशन, ना मास्क चेकिंग

पटना जंक्शन में कोविड-19 को लेकर सभी सुस्त दिख रहे हैं. स्टेशन पर ना ही सैनेटाइजेशन हो रहा है और ना ही मास्क की चेकिंग हो रही है. जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इधर स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए काम किया जा रहा है.

बिहार की 10 बड़ी खबरें:

देश में न्यू कोरोना स्ट्रेन के 20 संक्रमित, यूपी में एक बच्ची में मिला संक्रमण
भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहुंच गया है. अब तक यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए. वहीं देशभर में कई लोगों को म्यूटेशन वाले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.

व्हाट्सएप या ई-मेल से कीजिए ऑर्डर, डाकिया घर पर पहुंचाएगा गया का प्रसिद्ध तिलकुट
मकर संक्रांति आने में अभी वक्त है, लेकिन अभी से ही गया के मशहूर तिलकुट का मांग बढ़ गया है और यही वजह है कि गया के तिलकुट खाने के शौकीन लोगों तक तिलकुट डाक विभाग की ओर से पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए तिलकुट खाने के शौकीनों को डाक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज या ई-मेल करना है. उसके 24 घंटे बाद डाकिया आपके घर तक तिलकुट लेकर पहुंच जाएगा.

राजद को नीतीश का जवाब- सब बेबुनियाद, दावे में कोई दम नहीं
बिहार में जदयू के टूट और राजद में 17 विधायकों के शामिल होने के दावे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेबुनियाद और आधारहीन कहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी दावा किया जा रहा है उसकी कोई बुनियाद नहीं है. जदयू पूरी तरह एकजुट है.

8 वें दिन भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, परेशान हो रहे मरीज
बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आंठवें दिन भी जारी है. जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड में बढ़ोतरी का मांग पर अड़े हुए हैं. इससे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा बुरे हालात पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में देखने को मिल रहा है.

सोना लूट कांड में दरभंगा पुलिस को मिली सफलता, विकास झा सहित दो लोग गिरफ्तार
दरभंगा के बड़ा बाजार में 9 दिसंबर को हुई सोना लूट कांड में दरभंगा पुलिस और एसटीएफ ने मुंगेर पुलिस की मदद से विकास झा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दरभंगा पुलिस सोना लूट कांड से विकास झा को जोड़कर देख रही है. सोना लूट मामले को लेकर दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा कि विकास झा ने सोना लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

सुशील मोदी की राह पर तारकिशोर प्रसाद, लगाएंगे जनता दरबार
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगाएंगे. उन्होंने कहा, मंगलवार को 10 बजे से 2 बजे तक जनता के लिए वे दरबार में हाजिर रहेंगे.

दांगी समाज को राजनीति में मिलेगी भागीदारी- प्रेम कुमार
प्रेम कुमार ने कहा कि दांगी समाज को राजनीति में भागीदारी मिले इसके लिए हम प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और दांगी समाज आगे बढ़े, इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे.

कोरोना से संक्रमित रिटायर्ड हेल्थ वर्कर की मौत

डीएस डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वे कोरोना से जंग हार गए.

पुलिस मुख्यालय की ओर से नए साल के अवसर पर पुलिस-प्रशासन को चौकस रहने के निर्देश

साल 2020 की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर राज्य में पुलिस प्रशासन का चौकस है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के डीएम और एसपी को निर्देश जारी किया है. वहीं, जिलों के पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.

पटना जंक्शन पर कोरोना संक्रमण का खतरा! ना सैनेटाइजेशन, ना मास्क चेकिंग

पटना जंक्शन में कोविड-19 को लेकर सभी सुस्त दिख रहे हैं. स्टेशन पर ना ही सैनेटाइजेशन हो रहा है और ना ही मास्क की चेकिंग हो रही है. जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इधर स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.