पटना: बिहार एसटीएफ को मिनी गन फैक्ट्री (Mini Gun Factory) के मामले बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार एसटीएफ (Bihar STF) की विशेष टीम द्वारा दुमका पुलिस (Dumka Police) के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान भारी संख्या में अवैध अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा सहित हथियार बनाने के औजार के साथ चार लोग गिरफ्तार हुए हैं.
यह भी पढ़ें - मुर्गी फार्म में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, वैशाली पुलिस ने मारा छापा
मामला झारखंड राज्य के दुमका जिला अंतर्गत शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की है. एसटीएफ के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, गिफ्तार हुए हथियार तस्करों की पहचान लकी प्रसाद, मोहम्मद रियाज, भरत महतो और महादेव महतो के रूप में हुई है.
इस सभी को एसटीएफ की टीम ने अवैध निवेश हथियार और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ में गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से एसटीएफ की टीम ने 24 अर्धनिर्मित देसी पिस्टल और 12 पिस्टल बॉडी बरामद किया गया है.
एसटीएफ ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर बताया कि इनके पास से 18 पिस्टल बैरल, पिस्टल स्लाइड ड्रिल मशीन लेथ मशीन कटर मशीन, बोरिंग मशीन, जनरेटर, 60 हजार नगद एक स्कूटी और चार मोबाइल बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे थे हथियार, पुलिस ने छापेमारी कर किया मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश