पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की टीम के विशेष टीम ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से वैशाली जिला का कुख्यात हथियार तस्कर दीपक कुमार को बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में सफारी कार से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया (Arms smuggler Deepak Kumar arrested) है. गिरफ्तार हथियार तस्कर वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी परमेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार
हथियार तस्कर दीपक कुमार गिरफ्तार: एसटीएफ की टीम ने हथियार तस्कर दीपक कुमार की गिरफ्तारी के साथ-साथ उसके पास से तीन देसी पिस्टल, मैगजीन और एक मोबाइल बरामद किया है. दरअसल एसटीएफ की टीम को हथियार तस्कर दीपक कुमार की काफी दिनों से तलाश थी. आज गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार एसटीएफ की कार्रवाई, UP में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़