ETV Bharat / state

STET 2023 : एसटीईटी की परीक्षा कल से शुरू, 15 सितंबर तक होगा आयोजन - ETV Bharat News

4 सितंबर से एसटीईटी परीक्षा शुरू हो रही है. यह परीक्षा 15 सितंबर तक चलेगी. सूबे में ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन हो रहा है, क्योंकि इसकी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 10:33 PM IST

पटना : बिहार बोर्ड एसटीईटी 2023 की परीक्षा पूरे प्रदेश भर में 4 सितंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. इसलिए ऑनलाइन परीक्षा की जहां सुविधा मौजूद है. वहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पेपर-1 में विशेष विद्यालय अध्यापक की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सामान्य विषय समूह के किसी एक विषय का चयन करेंगे. इसमें हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य विषय हो सकते है.

ये भी पढ़ें : STET 2023 : हाय रे बिहार बोर्ड .. एडमिट कार्ड में पुरुष अभ्यर्थी को बता दिया महिला, बड़े पैमाने पर हुई है गड़बड़ी

मेंहदी या नेल पाॅलिश लगाकर परीक्षा देना मना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET-2023 का एडमिट कार्ड 30 अगस्त को ही जारी कर दिया है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के हाथों में किसी भी प्रकार की कोई मेंहदी, नेल पॉलिश और कलर इत्यादि नहीं लगी होनी चाहिए.

15 सितंबर तक चलेगी परीक्षा : बताते चलें कि बिहार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसटीईटी परीक्षा 4 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का पहुंचना अनिवार्य है.

एक साथ होगी 46 विषयों की परीक्षा : बताते चलें कि बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही STET-2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसा पहली बार होगा जब बोर्ड एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा एक साथ लेगा. उसमें पेपर एक में 17 विषय और पेपर दो में 29 विषय शामिल हैं.

हेल्प लाइन नंबर जारी : परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जा रही है, इसलिए इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र उन्हीं शहरों में बनाए गए हैं, जहां पर ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा है. परीक्षा में 150 अंकों के सवाल होंगे और सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड से संबंधित कोई सुविधा है तो समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

पटना : बिहार बोर्ड एसटीईटी 2023 की परीक्षा पूरे प्रदेश भर में 4 सितंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. इसलिए ऑनलाइन परीक्षा की जहां सुविधा मौजूद है. वहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पेपर-1 में विशेष विद्यालय अध्यापक की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सामान्य विषय समूह के किसी एक विषय का चयन करेंगे. इसमें हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य विषय हो सकते है.

ये भी पढ़ें : STET 2023 : हाय रे बिहार बोर्ड .. एडमिट कार्ड में पुरुष अभ्यर्थी को बता दिया महिला, बड़े पैमाने पर हुई है गड़बड़ी

मेंहदी या नेल पाॅलिश लगाकर परीक्षा देना मना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET-2023 का एडमिट कार्ड 30 अगस्त को ही जारी कर दिया है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के हाथों में किसी भी प्रकार की कोई मेंहदी, नेल पॉलिश और कलर इत्यादि नहीं लगी होनी चाहिए.

15 सितंबर तक चलेगी परीक्षा : बताते चलें कि बिहार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसटीईटी परीक्षा 4 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का पहुंचना अनिवार्य है.

एक साथ होगी 46 विषयों की परीक्षा : बताते चलें कि बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही STET-2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसा पहली बार होगा जब बोर्ड एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा एक साथ लेगा. उसमें पेपर एक में 17 विषय और पेपर दो में 29 विषय शामिल हैं.

हेल्प लाइन नंबर जारी : परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जा रही है, इसलिए इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र उन्हीं शहरों में बनाए गए हैं, जहां पर ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा है. परीक्षा में 150 अंकों के सवाल होंगे और सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड से संबंधित कोई सुविधा है तो समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 3, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.