पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की है. विभाग के आईसीडीएस निदेशालय की ओर से राज्य के सभी लाभार्थी जिन्हें पोषाहार की राशि मिलती है, अब उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान की जाएगी. इसकी शुरुआत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक कुल 8,32,761 लाभुकों को 16 करोड़ 1 लाख 18 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे गए. समाज कल्याण विभाग के मंत्री रामसेवक सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया था कि जितने भी हमारे लाभुक हैं, उन्हें पोषाहार की राशि पहुंचाई जाए. जिसके बाद यह तय हुआ कि डीबीटी के माध्यम से उन्हें भुगतान किया जाएगा.
डीबीटी के तहत हो रहा काम
मंत्री रामसेवक सिंह ने बताया कि डीबीटी के तहत आंगनबाड़ी लाभार्थी पोर्टल बनाया गया है. उसके तहत सीधे उनके बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी. पूरे राज्य में लाभुकों की संख्या करीब 96 लाख है. जिसमें 8 लाख 32 हजार 761 लोगों को बैंक खाते में राशि भेज दी गई है. उन्होंने ने बताया कि जब तक कोरोना संक्रमण चलेगा तब तक इसी तरीके से सीधे लाभुकों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे.
आंगनबाड़ी सेविकाएं भी करेंगी मदद
रामसेवक सिंह ने कहा कि जिन लोगों का खाता नहीं जुड़ा है, उनके घर पर राशन और राशि आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के जरिए पहुंचाया जाएगा. बातचीत के दौरान उन्होंने सभी लाभुकों से अपील की है कि जिनका खाता नहीं खुला है, वे जल्द से जल्द खाता खुलवा लें ताकि पोषाहार की राशि सीधे उनके खाते में चली जाए. साथ ही उन्होंने यह बताया कि जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो पहले की तरह ही गर्म भोजन पौष्टिक आहार फिर से शुरू हो जाएगा.