पटना: गोवा में चल रहे 37 वें नेशनल गेम्स में बेगूसराय की श्रेया रानी ने ताइक्वांडो के एक बेहद रोमांचक फाइनल में रजत पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. श्रेया रानी ने प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रखा. फाइनल के रोमांचक मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देते हुए रजत पदक अपने नाम कर लिया.
बिहार को तीसरा रजत पदक : श्रेया के इस पदक के साथ बिहार की झोली में तीसरा रजत पदक आया. मणिपुर के प्लेयर से फाइनल में चुकी बेगूसराय सदर प्रखंड के उलाव शर्मा टोला की रहने वाली राजेश शर्मा व स्व. रूबी देवी की पुत्री श्रेया रानी ताइक्वांडो खेल में अंडर 62 केजी भार में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही थी. रोमांचक इस फाइनल मुकाबले में श्रेया को मणिपुर की प्रियंका लिथेनम से हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में गोवा की सानिया खान को हराकर फाइनल में पहुंची थी.
ओलंपिक में हिस्सा लेकर पदक जीतने की तमन्ना: अब श्रेया का सपना ताइक्वांडो खेल में भारत की ओर से ओलंपिक में हिस्सा लेकर पदक जीतने का है क्योंकि अब तक ओलंपिक में भारत का पार्टिसिपेशन नहीं हुआ है. गौरतलब है कि श्रेया रानी ने गुवाहाटी (असम) में आयोजित 39वीं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुई थी.
खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जाहिर की: श्रेया रानी ने शानदार प्रदर्शन र प्रसन्नता जाहिर करते बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज, संघ की अध्यक्षा शशि बाला भदानी, महासचिव राजेश कुमार साह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव समता राही, अरूण कुमार, नंदू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार ने उन्हें ढेरों बधाई और उज्ज्वल भविष्य की अशेष शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें
नालंदा की निधि का अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन, 7 दिसंबर से पुणे में बिखेरेंगी अपना जलवा