पटनाः बिहार के तमाम ऐतिहासिक भवनों को अब आम लोगों के लिए खोला जाएगा. इसकी शुरुआत अंग्रेजो के जमाने में बने पुराने सचिवालय (मुख्य सचिवालय) से की जा रही है. इसके लिए सचिवालय को रंगीन रोशनी से सजाया जा रहा है.
आम जनता के लिए खुलेगा मुख्य सचिवालय
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने छुट्टियों के दिन में मुख्य सचिवालय को आम जनता के लिए खोलने का निर्णय लिया है. इससे आम जनता सचिवालय में घूमने के लिए आ सकेगी. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सचिवालय में कई ऐतिहासिक चीजें हैं. इसमें सबसे मुख्य घंटाघर (घड़ी का टावर) है. टावर पर चढ़कर पर्यटक ऊपर से पटना का नजारा देख सकेंगे.
छुट्टियों के दिन खुलेगा सचिवालय
गौरतलब है कि मुख्य सचिवालय के पास राजधानी वाटिका और राजधानी सरोवर भी है. इसमें हर महीने हजारों पर्यटक घूमने आते हैं. वहीं, अब आम लोग सचिवालय का भी आनंद ले सकेंगे. मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय के अलावा कैबिनेट सभाकक्ष और कई आला अफसरों का कार्यालय है. बता दें कि सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार सचिवालय में छुट्टी होती है. इसके अलावा सरकारी छुट्टियों के दिन भी यह जगह आम पर्यटकों के लिए खुलेगी.जनवरी या फरवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी.
बता दें कि नीतीश सरकार ने ही विधानमंडल सत्र के दौरान स्कूली छात्रों के सत्र देखने की परंपरा शुरू की है. इसके बाद ऐतिहासिक भवनों को पर्यटन के लिए खोलना भी नीतीश सरकार की बड़ी पहल मानी जा रही है.