पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bihar) की वजह से लोगों की हुई मौत और गंगा नदी (Ganga River) में मिली लाश को लेकर पॉल्यूशन बोर्ड (Pollution Board) ज्यादा सतर्क है. गंगा का पानी दूषित हुआ है या नहीं इसके लिए बिहार पॉल्यूशन बोर्ड ने पहले ही पानी का सैंपल ले लिया है.
ये भी पढ़ें- पटना में नहीं होगा जलजमाव, निगम का दावा- '3 घंटे में निकाल देंगे पानी'
पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी अलर्ट
अब पटना शहर के नालों के पानी की जांच में पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी लगे हुए हैं. शनिवार सुबह जीपीओ गोलंबर के पास नाले के पानी के जांच को लेकर पहुंचे पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि शहर के नालों के पानी में पॉल्यूशन को लेकर हम लोग हमेशा जांच करते हैं.
शहर के नालों के पानी की जांच
नालों के पानी की जांच करने जीपीओ गोलंबर के पास पहुंचे पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी संतोष कुमार बताते हैं कि पिछले दिनों पटना में प्रदूषण की मात्रा बढ़ी हुई थी और अभी बारिश हो रही है, बारिश में पानी कितना दूषित है, इसकी जांच की जा रही हैं. इस तरह की जांच की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है. ये नॉर्मल जांच है.
पानी की जांच में जुटे हैं अधिकारी
बता दें कि पिछले दिनों कोरोना के चलते हुई मौत के बाद कई परिजनों ने शवों को गंगा नदी में प्रवाहित किया था. गंगा में लाशों की वजह से पानी दूषित हुआ है या नहीं इसको लेकर पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हैं और पानी की जांच में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- चेत जाइए! 17 दिन बाद पटना में संक्रमण के मामले 70 पार, टेंशन में सरकार
राजधानी पटना में भी गंगा के पानी का सैंपल लिया गया है. इलाके का पानी कितना दूषित है, अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है. लेकिन, उससे पहले पटना शहर के 9 बड़े नालों के पानी की जांच करने में पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी जुटे हुए हैं. अधिकारियों का मानना है कि अभी पटना शहर के नालों के पानी में संक्रमण का कोई खतरा नहीं है. हालांकि, जांच की प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी.