पटना: बिहार स्वाभिमान बटालियन वाल्मीकि नगर बगहा में सफल उम्मीदवारों को ज्वाइन करना होगा. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को 1 मार्च से 25 मार्च तक की अवधि में ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- इग्नू ने MCA प्रोग्राम में किया बदलाव, अब 3 साल नहीं 2 साल का होगा कोर्स
नतीजे घोषित
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा 2 और 3 फरवरी को पटना में बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन सिपाही का फिजिकल टेस्ट हुआ था. जिसमें 454 अभ्यर्थियों ने पास किया है. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सभी अभ्यर्थियों को नौकरी ज्वाइन करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
454 अभ्यर्थी सफल
बता दें कि 558 सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच की गई थी. वहीं 874 अभ्यर्थी को दौड़ में असफल पाया गया था तो वहीं 510 शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल हुए थे.