ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तरफ धीरे-धीरे कदम बढ़ा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने चुनाव प्रशाखा का किया गठन - उप चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी

एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बाहर से आ रहे वीवीपैट के सुरक्षा के लिए चुनाव प्रशाखा में एक डीएसपी दो दरोगा और दो सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी पुलिसकर्मी को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

एडीजी जितेंद्र कुमार
एडीजी जितेंद्र कुमार
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 2:17 AM IST

पटना: साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने है. कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव पर संशय के बादल छाए हुए थे. लेकिन अटकलों के बीच यह धीरे-धीरे साफ होते जा रहा है कि विधानसभा चुनाव लगभग अपने तय समय पर ही होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. आयोग के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय ने भी चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है.

इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उप चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने 5 जून को मुख्यालय को पत्र लिखा था. अपने पत्र में आयोग ने लिखा था कि विधानसभा चुनाव में उपयोग के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन अन्य राज्यों सें मंगाया जा रहा है. इस बार चुनाव नए ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीन से करवाया जाएगा.

'चुनाव प्रशाखा में पुलिस की तैनाती'
एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बाहर से आ रहे वीवीपैट की सुरक्षा के लिए चुनाव प्रशाखा में एक डीएसपी दो दरोगा और दो सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी पुलिसकर्मी को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों के कंधे पर ही वीवीपैट और ईवीएम सुरक्षा का जिम्मा है. कुछ दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने बिहार के सभी जिले से पुराने ईवीएम और भी विविपेट मंगा कर वापस भेज दिया था.

चुनाव प्रशाखा में तैनात पुलिसबल
चुनाव प्रशाखा में तैनात पुलिसबल

विधानसभा चुनाव प्रशाखा का गठन
बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले 5 जून को ही पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था. आयोग के पत्र के बाद मुख्यालय ने विधानसभा चुनाव प्रशाखा का गठन किया है. पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास भी चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की थी. बैठक में उन्होंने विभिन्न जिले के डीएम को चुनाव के मद्देनजर कई अहम दिशा-निर्देश दिए थे. बैठक में डीजी पुलिस मुख्यालय और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी शामिल थे.

एम3 मॉडल ईवीएम से होगा चुनाव
इससे पूर्व की बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद सिंह ने विधानसभा चुनाव के बारे में कहा था कि ' चुनाव तय समय पर ही होंगे. बिहार चुनाव के लिए ईवीएम का आवंटन कर दिया गया है.एम1 ईवीएम मॉडल के मशीनों को वापस फैक्ट्री भेज दिया गया है. एम2 मॉडल के मशीनों को सभी जिलों में संरक्षित रखा जा चुका है. विधानसभा चुनाव सबसे अत्याधुनिक एम3 मॉडल के ईवीएम मशीनों के द्वारा कराया जाएगा.'

ये भी पढ़ें- नक्शा विवाद : भारत ने की थी बातचीत की पेशकश, नेपाल पक्ष गंभीर नहीं

आवंटित चुनाव मशीन की सूचीः-

1 लाख 27 हजार बैलेट यूनिट

93 हजार कंट्रोल यूनिट

1 लाख 2 हजार विविपैट मशीन (VVPAT)

बता दें कि जरूरूत के मुताबिक इन मशीनों की संख्या घटाई या फिर बढ़ाई जा सकती है.

'पूर्व के मामले के निपटारे का निर्देश'
इससे पूर्व की बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी डीएम को कर्मचारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दे दिया था. वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किए गए सभी मामलों का निष्पादन करने का निर्देश भी सभी जिले के एसपी को जारी कर दिया गया है. वर्तमान में लोकसभा चुनाव के मात्र 7 मामले पेंडिंग में हैं. जिसे जल्द से जल्द निपटाने के आदेश जारी किया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 1142 मामले दर्ज हुए थे. जिनमें 30 मामलों को फाइनल कर दिया गया है. 1105 मामलों पर चार्जशीट हो चुकी है. जबकि 7 मामले का निपटारा अभी नहीं हुआ है.

पटना: साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने है. कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव पर संशय के बादल छाए हुए थे. लेकिन अटकलों के बीच यह धीरे-धीरे साफ होते जा रहा है कि विधानसभा चुनाव लगभग अपने तय समय पर ही होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. आयोग के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय ने भी चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है.

इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उप चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने 5 जून को मुख्यालय को पत्र लिखा था. अपने पत्र में आयोग ने लिखा था कि विधानसभा चुनाव में उपयोग के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन अन्य राज्यों सें मंगाया जा रहा है. इस बार चुनाव नए ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीन से करवाया जाएगा.

'चुनाव प्रशाखा में पुलिस की तैनाती'
एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बाहर से आ रहे वीवीपैट की सुरक्षा के लिए चुनाव प्रशाखा में एक डीएसपी दो दरोगा और दो सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी पुलिसकर्मी को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों के कंधे पर ही वीवीपैट और ईवीएम सुरक्षा का जिम्मा है. कुछ दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने बिहार के सभी जिले से पुराने ईवीएम और भी विविपेट मंगा कर वापस भेज दिया था.

चुनाव प्रशाखा में तैनात पुलिसबल
चुनाव प्रशाखा में तैनात पुलिसबल

विधानसभा चुनाव प्रशाखा का गठन
बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले 5 जून को ही पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था. आयोग के पत्र के बाद मुख्यालय ने विधानसभा चुनाव प्रशाखा का गठन किया है. पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास भी चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की थी. बैठक में उन्होंने विभिन्न जिले के डीएम को चुनाव के मद्देनजर कई अहम दिशा-निर्देश दिए थे. बैठक में डीजी पुलिस मुख्यालय और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी शामिल थे.

एम3 मॉडल ईवीएम से होगा चुनाव
इससे पूर्व की बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद सिंह ने विधानसभा चुनाव के बारे में कहा था कि ' चुनाव तय समय पर ही होंगे. बिहार चुनाव के लिए ईवीएम का आवंटन कर दिया गया है.एम1 ईवीएम मॉडल के मशीनों को वापस फैक्ट्री भेज दिया गया है. एम2 मॉडल के मशीनों को सभी जिलों में संरक्षित रखा जा चुका है. विधानसभा चुनाव सबसे अत्याधुनिक एम3 मॉडल के ईवीएम मशीनों के द्वारा कराया जाएगा.'

ये भी पढ़ें- नक्शा विवाद : भारत ने की थी बातचीत की पेशकश, नेपाल पक्ष गंभीर नहीं

आवंटित चुनाव मशीन की सूचीः-

1 लाख 27 हजार बैलेट यूनिट

93 हजार कंट्रोल यूनिट

1 लाख 2 हजार विविपैट मशीन (VVPAT)

बता दें कि जरूरूत के मुताबिक इन मशीनों की संख्या घटाई या फिर बढ़ाई जा सकती है.

'पूर्व के मामले के निपटारे का निर्देश'
इससे पूर्व की बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी डीएम को कर्मचारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दे दिया था. वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किए गए सभी मामलों का निष्पादन करने का निर्देश भी सभी जिले के एसपी को जारी कर दिया गया है. वर्तमान में लोकसभा चुनाव के मात्र 7 मामले पेंडिंग में हैं. जिसे जल्द से जल्द निपटाने के आदेश जारी किया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 1142 मामले दर्ज हुए थे. जिनमें 30 मामलों को फाइनल कर दिया गया है. 1105 मामलों पर चार्जशीट हो चुकी है. जबकि 7 मामले का निपटारा अभी नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.