पटना: बिहार में 1 जून से एनजीटी की रोक के बावजूद भी सोन नदी में बालू का अवैध खनन ( Illegal Sand Mining ) जारी है. हर दिन लगभग तीन हजार से अधिक नाव के माध्यम से बालू की लूट हो रही है. जो सवाल उठता है कि आखिर किसके संरक्षण पर बालू का अवैध खनन माफिया कर रहे हैं. अब पुलिस मुख्यालय ( Bihar Police Headquarters ) ने एक बार फिर सभी जिलों के एसपी अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है.
यह भी पढ़ें- खान एवं भूतत्व विभाग ने पत्र लिखकर खोली पुलिस की पोल, ADG ने सफाई में कहा- हो रही है कार्रवाई
विभाग के पत्र के बाद एक्टिव हुई पुलिस
दरअसल, विगत दिनों खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर ने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद और रोहतास जिले में अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है. इस पर पुलिस मुख्यालय ने एक्शन लेते हुए भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बालू खनन में लगे 38 वाहनों को जब्त किया था.
सभी जिलों के एसपी को कार्रवाई का निर्देश
पटना सहित अन्य जिलों में लगातार हो रहे बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो अवैध खनन और अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस मुख्यालय हमेशा से सजग और सख्त रहता है. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है.
'अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कहा कि सभी संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिया गया है. सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध खनन को रोका जाए. पुलिस द्वारा लगातार खनन एवं भूतत्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की जा रही है. कई घाटों पर से कई लोगों को जेसीबी के साथ गिरफ्तार भी किया गया है.' :- जितेंद कुमार, एडीजी पुलिस मुख्यालय
यह भी पढ़ें- भोजपुर SP ने थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला..
अवैध बालू उठाव को लेकर गैंगवार
बता दें कि बिहार के सोन नदी में बालू के अवैध खनन को लेकर लगातार इन दिनों वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. कोईलवर के कमाल उचक दियारा में गैंगवार हुआ है. हथियारबंद डेढ़ दर्जन अपराधियों द्वारा बधार में खदेड़ कर तुर्की पचरुखिया गांव निवासी बिजेंद्र राय और गुड्डू राय को गोली मार दी गई है. जिसमें विजेंद्र राय की मृत्यु हो गई है. जबकि गुड्डू का इलाज छपरा में कराया जा रहा है. सवाल यही उठता है कि लगातार अवैध बालू का खनन की खबरें सामने आ रही है, इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा क्यों नहीं कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : बालू का अवैध खनन: घाटों पर बढ़ाई गई पुलिस की सख्ती, हर जिले में बनेगा छापेमारी दल