पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक की पूरी सूची मांगी है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी के अलावे सभी रेल एसपी, सीआईडी एसपी, आर्थिक अपराध एसपी और सीटीएस नाथनगर के प्राचार्य को पत्र लिखा है.
पुलिस बल की विवरणी
पत्र में कहा गया है कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के लिए सुरक्षा का आकलन करने के लिए सभी जिला से पुलिस बल की विवरणी भेजी गई है. निर्वाचन आयोग के स्थानांतरण संबंधी दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में काफी संख्या में पुलिस बलों का स्थानांतरण हुआ है.
एसपी ने भेजा प्रोफार्मा
इस आलोक में विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा का सही-सही आकलन की जरूरत है. बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से चुनाव प्रशाखा के एसपी आदित्य कुमार ने सभी एसपी को एक प्रोफार्मा भेजा है. जिसमें जिलों में स्वीकृत बल, उपलब्ध बल, रिक्ति की पूरी सूची भर कर भेजनी है. पूरी सूची 5 सितंबर 2020 तक पुलिस मुख्यालय के चुनाव प्रशाखा में भेजनी है.