पटना: सीएसबीसी ने बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. लिखित परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध हैं. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: गुरुवार को 6133 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 24 घंटे में 24 की मौत
अब होगा फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा के कार्यक्रम और प्रवेश पत्र के संबंध में वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से अलग से सूचना उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- पटना में स्थिति भयावह: अस्पताल मरीजों से और श्मशान घाट शवों से फुल, कोरोना से हर तरफ त्राहिमाम
3 जनवरी 2021 को हुई थी परीक्षा
बता दें कि बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी 2021 को किया गया था. इस भर्ती के माध्यम से बिहार पुलिस में ड्राइवर कॉन्स्टेबल के 1722 रिक्त पदों को भरा जाना है. उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.