पटना: बिहार पुलिस में सिपाही पद की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. बिहार पुलिस चयन परिषद ने 20 जनवरी को लिए होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है. परिषद के अनुसार अपरिहार्य कारणों से ये परीक्षा स्थगित की गई है.
छात्रों ने किया था हंगामा
बता दें कि बिहार में जारी इस शीतलहर के बीच 12 जनवरी को 11,880 पदों के लिए सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें अभ्यर्थियों ने रेलवे की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं से नाराज होकर जमकर हंगामा किया था. इसमें छात्रों को काफी परेशानी हुई थी. इसे देखते हुए परिषद ने ये कदम उठाया है.
ठंड के कारण हो रही है दिक्कत
जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें रेलवे के अधिकारियों और रेल एडीजी शामिल हुए थे. इस बैठक में परीक्षा के दौरान ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने की बात हुई थी. रेलवे ने इस पर सहमति जताते हुए विभिन्न रूटों पर कई और ट्रेनों के परिचालन पर सहमति भी जताई थी, लेकिन कुहासे के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका.
परीक्षार्थियों की परेशानी का रखा जा रहा है ध्यान
बिहार पुलिस चयन परिषद ने कहा कि बिहार में जारी इस कड़ाके की ठंड में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान 19 और 20 जनवरी को बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. इस लिए भी इस परीक्षा को रद्द किया गया है.