ETV Bharat / state

RJD कार्यालय के पास बिहार पुलिस के जवान की नौटंकी, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार - Policeman Gimmick In Patna

पटना में शुक्रवार को राजद कार्यालय के बाहर एक पुलिस का जवान अचानक नौटंकी करने लगा. जवान कभी लोगों को सलाह देता था तो कभी लोगों को देशभक्ति की पाठ पढ़ाने लगता था. पुलिस ने उक्त जवान को गिरफ्तार कर लिया (Bihar Police constable arrested near RJD office). पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 1:57 PM IST

पटना: राजधानी पटना में आज राजद कार्यालय के पास एक पटना पुलिस के जवान की नौटंकी (Policeman Gimmick In Patna) दिखने को मिली. पटना पुलिस के जवान राजद कार्यालय के पास लगातार नौटंकी करते नजर आया. वह लोगों को कभी-कभी अपना पुलिसिया धौंस भी दिखा रहा था और कभी-कभी वह लोगों को देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाते लगता था. मीडिया कर्मी ने जब जवान से पूछा कि वह राजद कार्यालय के पास क्या कर रहे हैं, इस पर वो कई तरह की बातें कह कर जवाब टाल देते थे.

ये भी पढ़ें- देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त

राजद कार्यालय के बाहर पुलिस के जवान की नौंटकी: राजद कार्यालय के बाहर पटना पुलिस का जवान घंटों तक नौटंकी करते रहा . जवान लोगों से कहा कि देशभक्त बनना चाहिए और यहां तक कि राजद कार्यालय से जो लोग निकल रहे थे बाहर सभी को देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे थे और वर्तमान सरकार की नीति को लेकर आलोचना करते नजर आए. हालांकि कुछ देर बाद कोतवाली थाने की पुलिस आई और उस जवान को धर दबोचा.

दनियांवा थाने में पदस्थापित है उक्त जवान: जानकारी के अनुसार उक्त पुलिस का जवान पटना जिला के दनियांवा थाने में पदस्थापित है. इसका नाम राकेश कुमार यादव है और बताया जा रहा है कि इसे फिलहाल पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी दी गई है. यहां से वह ड्यूटी के समय में ही आकर राजद कार्यालय के पास नौटंकी करने लगा है.

मानसिक रूप से है परेशान: सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पटना पुलिस का यह जवान मानसिक रूप से परेशान है. यही कारण है कि वह राजद कार्यालय आकर यहां राजद कार्यालय में बैठे नेताओं से मिलने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल इस जवान को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है और उसे कोतवाली थाने ले जाया गया है.

पटना: राजधानी पटना में आज राजद कार्यालय के पास एक पटना पुलिस के जवान की नौटंकी (Policeman Gimmick In Patna) दिखने को मिली. पटना पुलिस के जवान राजद कार्यालय के पास लगातार नौटंकी करते नजर आया. वह लोगों को कभी-कभी अपना पुलिसिया धौंस भी दिखा रहा था और कभी-कभी वह लोगों को देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाते लगता था. मीडिया कर्मी ने जब जवान से पूछा कि वह राजद कार्यालय के पास क्या कर रहे हैं, इस पर वो कई तरह की बातें कह कर जवाब टाल देते थे.

ये भी पढ़ें- देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त

राजद कार्यालय के बाहर पुलिस के जवान की नौंटकी: राजद कार्यालय के बाहर पटना पुलिस का जवान घंटों तक नौटंकी करते रहा . जवान लोगों से कहा कि देशभक्त बनना चाहिए और यहां तक कि राजद कार्यालय से जो लोग निकल रहे थे बाहर सभी को देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे थे और वर्तमान सरकार की नीति को लेकर आलोचना करते नजर आए. हालांकि कुछ देर बाद कोतवाली थाने की पुलिस आई और उस जवान को धर दबोचा.

दनियांवा थाने में पदस्थापित है उक्त जवान: जानकारी के अनुसार उक्त पुलिस का जवान पटना जिला के दनियांवा थाने में पदस्थापित है. इसका नाम राकेश कुमार यादव है और बताया जा रहा है कि इसे फिलहाल पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी दी गई है. यहां से वह ड्यूटी के समय में ही आकर राजद कार्यालय के पास नौटंकी करने लगा है.

मानसिक रूप से है परेशान: सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पटना पुलिस का यह जवान मानसिक रूप से परेशान है. यही कारण है कि वह राजद कार्यालय आकर यहां राजद कार्यालय में बैठे नेताओं से मिलने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल इस जवान को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है और उसे कोतवाली थाने ले जाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.