पटना: बिहार में आज 27 दिसंबर यानी बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दी गई है. यहां पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 109.23 रुपये और डीजल की कीमत 95.88 रुपये है. अगर बात राजधानी पटना की करें तो यहां पेट्रोल के रेट में 6 पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे की कमी आई है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल का दाम 94.04 रुपये है.
जिले में पेट्रोल कीमत: मुजफ्फरपुर- 108.07 रुपये, भागलपुर- 108.56 रुपये, गया- 108.85 रुपये, दरभंगा- 107.91 रुपये, किशनगंज- 109.35 रुपये, मधुबनी-108.43 रुपये, भोजपुर- 107.89 रुपये, समस्तीपुर- 107.39 रुपये, सिवान- 108.62 रुपये, पूर्णिया- 108.71 रुपये, वैशाली- 107.30 रुपये, औरंगाबाद- 108.75 रुपये, बांका- 108.00 रुपये है.
जिले में डीजल की कीमत: मुजफ्फरपुर- 94.79 रुपये, भागलपुर- 95.25, किशनगंज- 95.99 रुपये, गया- 95.55 रुपये, दरभंगा- 94.65, मधुबनी- 95.13 रुपये, भोजपुर- 94.65 रुपये, समस्तीपुर- 94.15 रुपये, सिवान- 95.32 रुपये, पूर्णिया- 95.39 रुपये, वैशाली- 94.09 रुपये, औरंगाबाद- 95.45 रुपये, बांका- 94.73 रुपये है.
कच्चे तेल के रेट में उतार-चढ़ाव: बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है, हालांकि क्रूड का रेट अभी भी 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चल रहा है. वहीं इसका असर घरेलू बाजार में पड़ता नजर नहीं आ रहा. घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के भाव में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.
इन वेबसाइट पर तेल रेट की जानकारी: इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी पाने के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं. आप तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल की वेबसाइट पर भी इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
अपने शहर का आरएसपी कोड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://iocl.com/petrol-diesel-price
पढ़ें-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ इजाफा, जानें क्या है आपके शहर का रेट?