ETV Bharat / state

'नालंदा के प्याज व्यापारी देते हैं JDU को चंदा, छापामारी होते ही सस्ता होगा प्याज' - बिस्कोमान

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. बिहार में आरजेडी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नालंदा के व्यापारियों से सांठगांठ है और जदयू को चंदा भी मिलता है. इसलिए कालाबाजारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट
पटना से अविनाश की रिपोर्ट
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:20 PM IST

पटना: बिहार में प्याज पर सियासत थम नहीं रही है. विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है कि नालंदा व्यापारियों के दबाव में सरकार सस्ता प्याज नहीं बेच रही है. आरजेडी का तो यहां तक कहना है कि कुछ व्यापारी जदयू को चंदा देते हैं और इसलिए जमाखोरी पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह का कहना कि यदि नालंदा में छापेमारी हो जाए, तो बिहार में प्याज का दाम अपने आप घट जाएगा.

वहीं, विपक्ष की बात को बेबुनियाद बताते हुए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि कालाबाजारियों के साथ लालू यादव और आरजेडी के क्या संबंध रहे हैं, उसे पूरा बिहार जानता है. दरअसल, बिस्कोमान सस्ता प्याज बेच रहा था. लेकिन उसमें भी सरकार ने सहयोग नहीं किया. जिसके बाद बनाए गए नियमों को लेकर प्याज बेचना बंद कर दिया. बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह की मानें तो सरकार को नालंदा में छापेमारी करनी चाहिए. यहां बड़े पैमाने पर प्याज की जमाखोरी है.

भाई वीरेंद्र, आरजेडी नेता
भाई वीरेंद्र, आरजेडी नेता

भाई वीरेंद्र ने साधा निशाना
आरजेडी को प्याज की बढ़ी कीमतों के लिए सत्ता को घेरने का बड़ा मुद्दा मिल गया है. पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान भी प्याज की माला पहनकर आरजेडी के विधायक विधानसभा पहुंच गए थे. वहीं, आरजेडी के भाई वीरेंद्र का कहना है कि सरकार की नालंदा के व्यापारियों से सांठगांठ है और जदयू को चंदा भी मिलता है. इसलिए कालाबाजारी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

कांग्रेस हुई हमलावर
कांग्रेस नेता नीतीश कुमार पर सीधा हमला करने से तो बच रहे हैं. लेकिन उनका भी मानना है कि नालंदा में प्याज है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह कहना है कि बिहारशरीफ प्याज और आलू के उत्पादन के लिए जाना जाता है.

सदानंद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
सदानंद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
  • प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. विपक्ष को भी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. विशेषज्ञों की माने तो प्याज पर सियासत तभी थमेगी, जब इसकी कीमतें घटेंगी.

पटना: बिहार में प्याज पर सियासत थम नहीं रही है. विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है कि नालंदा व्यापारियों के दबाव में सरकार सस्ता प्याज नहीं बेच रही है. आरजेडी का तो यहां तक कहना है कि कुछ व्यापारी जदयू को चंदा देते हैं और इसलिए जमाखोरी पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह का कहना कि यदि नालंदा में छापेमारी हो जाए, तो बिहार में प्याज का दाम अपने आप घट जाएगा.

वहीं, विपक्ष की बात को बेबुनियाद बताते हुए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि कालाबाजारियों के साथ लालू यादव और आरजेडी के क्या संबंध रहे हैं, उसे पूरा बिहार जानता है. दरअसल, बिस्कोमान सस्ता प्याज बेच रहा था. लेकिन उसमें भी सरकार ने सहयोग नहीं किया. जिसके बाद बनाए गए नियमों को लेकर प्याज बेचना बंद कर दिया. बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह की मानें तो सरकार को नालंदा में छापेमारी करनी चाहिए. यहां बड़े पैमाने पर प्याज की जमाखोरी है.

भाई वीरेंद्र, आरजेडी नेता
भाई वीरेंद्र, आरजेडी नेता

भाई वीरेंद्र ने साधा निशाना
आरजेडी को प्याज की बढ़ी कीमतों के लिए सत्ता को घेरने का बड़ा मुद्दा मिल गया है. पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान भी प्याज की माला पहनकर आरजेडी के विधायक विधानसभा पहुंच गए थे. वहीं, आरजेडी के भाई वीरेंद्र का कहना है कि सरकार की नालंदा के व्यापारियों से सांठगांठ है और जदयू को चंदा भी मिलता है. इसलिए कालाबाजारी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

कांग्रेस हुई हमलावर
कांग्रेस नेता नीतीश कुमार पर सीधा हमला करने से तो बच रहे हैं. लेकिन उनका भी मानना है कि नालंदा में प्याज है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह कहना है कि बिहारशरीफ प्याज और आलू के उत्पादन के लिए जाना जाता है.

सदानंद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
सदानंद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
  • प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. विपक्ष को भी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. विशेषज्ञों की माने तो प्याज पर सियासत तभी थमेगी, जब इसकी कीमतें घटेंगी.
Intro:पटना-- बिहार में प्याज पर सियासत थम नहीं रहा है विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है कि नालंदा व्यापारियों के दबाव में सरकार सस्ता प्याज नहीं बेच रही है आरजेडी का तो यहां तक कहना है कुछ व्यापारी जदयू को चंदा देते हैं और इसलिए जमाखोरी पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है । बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह का कहना है यदि नालंदा में छापेमारी हो जाए तो प्याज का दाम अपने आप बिहार में घट जाएगा। आरजेडी के हमले का जदयू यह का कर जवाब दे रहा है कि कालाबाजारियों के साथ लालू यादव और आरजेडी का क्या संबंध रहा है पूरा बिहार जानता है इसलिए विपक्ष बेबुनियाद बात न करें ।
प्याज की सियासत पर खास रिपोर्ट---


Body:बिस्कोमान सस्ता प्याज बेच रहा था लेकिन सरकार पर यह आरोप लगाकर की मदद नहीं की इसलिए अब प्याज नहीं बेचेंगे अपना पल्ला झाड़ लिया है। साथ ही बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह यह भी कह रहे हैं कि सरकार नालंदा में ही छापेमारी कर दे तो अपने आप प्याज का दाम घट जाएगा।
बाईट-- सुनील सिंह अध्यक्ष बिस्कोमान
आरजेडी को प्याज एक बड़ा मुद्दा मिल गया है पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान भी प्याज की माला पहनकर आरजेडी के विधायक विधानसभा पहुंच गए थे और अब यह आरोप लगा रहे हैं आरजेडी के भाई वीरेंद्र कि नालंदा के व्यापारियों से सांठगांठ है और जदयू को चंदा भी मिलता है इसलिए कालाबाजारी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बाईट--भाई वीरेंद्र, राजद विधायक
कॉन्ग्रेस नीतीश कुमार पर सीधा हमला करने से तो बच रही है लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह यह कह कर निशाना साध रहे हैं कि बिहारशरीफ प्याज और आलू के उत्पादन में पूरे बिहार में जाना जाता है।
बाईट--सदानंद सिंह, कांग्रेस वरिष्ठ नेता।
आरजेडी के हमले का जदयू के नेता भी अपने तरीके से जवाब दे रहे हैं प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कालाबाजारियों के साथ लालू प्रसाद और आरजेडी का क्या संबंध रहा है पूरा बिहार जानता है यह बताने की जरूरत नहीं है।
बाईट-- राजीव रंजन जदयू प्रवक्ता


Conclusion: प्याज प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है और विपक्ष को भी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है विशेषज्ञ तो यहां तक कहते हैं कि इस पर सियासत तभी रुकेगी जब प्याज का दाम फिर से नीचे आएगा ऐसे में देखना है प्याज जो अभी लोगों को रुला रहा है कब तक लोगों को उससे राहत मिलती है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.