बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) काफी तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4737 संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं, इस दौरान कोविड संक्रमित पांच मरीजों की मौत भी हुई है. पिछले 24 घंटे में मिले नए कोरोना संक्रमितों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 938 हो गया है. बिहार में कोरोना अपडेट पर नजर बनी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर..
बिहार में येलो अलर्ट जारी
बिहार में पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा है. आज से मौसम में विशेष बदलाव देखा जा सकता है. क्योंकि बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि गिरने के आसार बन रहे है. जिससे एक बार फिर बिहार में शीतलहर की संभावना है. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट गंभीर रूप से खराब मौसम का संकेत देता है. इस अलर्ट के अनुसार, मौसम और भी खराब हो सकता है, जिससे एक बार फिर से कोल्ड डे के आसार बन रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..
आज 5 घंटे बंद रहेगी रेलवे क्रॉसिंग
बक्सर-कोचस हाईवे पर चौसा रेलवे क्रासिंग मंगलवार को 5 घंटे बंद रहेगा. इस रेलवे क्रासिंग से होकर बक्सर से कोचस व चौसा-मोहनिया मार्ग होते हुए लोग झारखंड, वाराणसी और दिल्ली जाते हैं. जानकारी के अनुसार चौसा स्टेशन के पश्चमी रेलवे क्रासिंग 78/A पर रेल विभाग द्वारा ट्रैक मेंटनेंस संबंधी जरूरी कार्य करेगी. जिसके कारण इससे इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहेगा. इसके लिए बाकायदा पूर्व से सूचना चस्पाई गई है.
बिहार में पंजाब सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान
बिहार भाजपा पूरे प्रदेश में मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. यह अभियान पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi security lapse in Punjab) को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ चलाएगी. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भाजपा प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार करेंगे.
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में वरिष्ठ आईपीएस राकेश अस्थाना (senior IPS officer Rakesh Asthana) की नियुक्त को चुनौती देने वाली याचिका पर 11 जनवरी को सुनवाई करेगा. मामले में कोर्ट ने पांच जनवरी को सुनवाई की थी. पढ़ें पूरी खबर..
कोरोना के डर के बीच बच्चे दे रहे परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के तत्वावधान में सोमवार से स्कूलों में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ हो गयी है. यह परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी. बिहार बोर्ड इस बार प्रायोगिक परीक्षा (Bihar Intermediate Exam) होम सेंटर पर ही ले रही है. जो छात्र इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..
बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम
बिहार में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price in Bihar) की कीमतों में उतार-चढ़ाव (Petrol Diesel Price Bihar) जारी है. 11 जनवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. सोमवार को बिहार में पेट्रोल 107.88 रुपये और डीजल 92.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था, जो आज भी उसी कीमत पर बिक रहा है. वहीं पटना में पेट्रोल 105.90 रुपये और डीजल 91.09 रुपये लीटर बिक रहा है.