देश के 14 राज्यों में उपचुनाव
देश के 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों और लोकसभा की तीन सीटों पर आज उपचुनाव होंगे. इनमें बिहार की दो, हरियाणा की एक, हिमाचल प्रदेश में तीन, मध्य प्रदेश की दो, तेलंगाना की एक, आंध्र प्रदेश की एक, कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में एक, प. बंगाल में चार, असम की पांच, मेघालय में तीन, नागालैंड में एक, मिजोरम में एक, राजस्थान में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. लोकसभा के लिए दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
बिहार विधानसभा की दो सीटों- कुशेश्वरस्थान और तारापुर (Kusheshwar-Asthan and Tarapur By Election) के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं. सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ ही बिहार पुलिस के जवानों को लगाया गया है. वहीं बोगस वोटिंग करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी करने के आदेश दिए गए हैं.
नाव से वोट करने पहुंचेंगे मतदाता
दरभंगा जिले का 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यहां शनिवार को मतदान होना है. जिसके लिए 264 मतदान केन्द्र बनाया गया है. वहीं, 37 ऐसे बूथ हैं, जहां मतदानकर्मी को नाव से मतदान केंद्र पहुंचना होगा. जबकि सात ऐसे बूथ हैं, जहां मतदाता को नाव से वोट करने के लिए आना पड़ेगा. ऐसे सभी बूथों पर आने और जाने के लिए नाव के साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है. 2 नवंबर को मतगणना होगी. उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
पूरे निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 लागू
आज को होने वाले मतदान (Voting) को लेकर तारापुर में भी प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. तारापुर में 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 7:00 से शाम के 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 10 महिला मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जिस पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं ही रहेंगी. मतदान के दिन में पूरे निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. मतदान केंद्र के आसपास बेवजह घूमने वालों को प्रशासन ने चेतावनी दी है. इस दौरान कोई भी गड़बड़ी करने वाले तुरंत गिरफ्तार किए जाएंगे अगर कोई मतदाताओं को प्रभावित करने का काम करता है तो उनके खिलाफ भी सख्ती से निपटा जाएगा.
सहरसा में चिराग की आशीर्वाद यात्रा
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की कर्मभूमि हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) की शुरुआत की थी. लेकिन पंचायत चुनाव और उपचुनाव की वजह से बीच में ही आशीर्वाद यात्रा का प्रोग्राम रोक दिया गया था. 30 अक्टूबर से चिराग पासवान फिर से इसकी शुरुआत सहरसा से करने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता चंदन सिंह ने उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा भी किया है.
पीएम मोदी आज पोप फ्रांसिस से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह शुरू हो रही यूरोपीय यात्रा के दौरान 30 अक्टूबर को कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे.
आज अमित शाह का उत्तराखंड दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, गृह मंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली है.