आज से उपचुनाव के प्रचार में जुटेंगे नीतीश
बिहार विधानसभा की दो सीटें कुशेश्वस्थान और तारापुर में उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए प्रचार अब गति पकड़ने लगी है. एनडीए की ओर से बिहार के सभी दिग्गज आज से चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज, 25 और 26 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में चुनावी सभा करेंगे. दोनों जगहों पर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस भी रहेंगे.
पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश का एकदिवसीय दौरा कर रहे हैं. इस दौरान नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने के साथ ही वह प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित रहेंगे.
आज ट्रिपल IT के साथ होगा करार
भागलपुर में आईआईटी रुड़की हैंडलूम के विकास के लिए रीजनल सेंटर स्थापित करेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. ट्रिपल आईटी भागलपुर (Triple IT Bhagalpur) और आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के बीच आगामी 25 अक्टूबर को एमओयू पर हस्ताक्षर होगा.
मुकेश साहनी की बलिया में जनसभा
बिहार सरकार में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश साहनी आज उत्तर प्रदेश के बलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीते दिनों मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद जमकर निशाना साधा. साथ ही नीतीश सरकार को परोक्ष रूप से धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि बिहार में 4 सीट वाला अगर अपना पावर खींच लेगा तो सरकार गिर जाएगी.
बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल के जारी होंगे एडमिट कार्ड
बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए विभाग आज एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. विभाग पीईटी परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी कर चुका है.
नई दिल्ली से गया के बीच आज से चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
त्योहारों के सीजन (Festive season) में भारी संख्या में लोग देश के विभिन्न प्रदेशों और शहरों से बिहार अपने घर आते हैं. ऐसे में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली से गया (New Delhi to Gaya) के बीच आज से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 25 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को किया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 26 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को किया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.
नामांकन का आज आखिरी दिन
बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की सरगर्मी काफी बढ़ गई है. पांचवें चरण का मतदान पूरी तरह से संपन्न हो गया है. वहीं, सातवें चरण में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में नामांकन का आज आखिरी दिन है. उसके उपरांत 28 अक्टूबर तक नामाकन पर्चों की जांच की जाएगी. 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापसी भी कर सकते हैं. सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को होगा. मतगणना 17-18 नवंबर को होगी.