नवरात्रि और दशहरे की समाप्ति के बाद मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन
बिहार में नवरात्र के बाद मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन (Maa Durga Idol Immersion) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विसर्जन को लेकर प्रदेश भर में जुलूस जैसा माहौल हो गया. नवरात्र समाप्ति के साथ ही दुर्गा मूर्ति विसर्जन की तैयारियों का कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर से ही शुरू हो गया. ऐसे आज भी शहर के कई इलाकों में मूर्तियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. लोग धूमधाम से झूमते-गाते माता की मूर्तियों को साथ लेकर नदी-घाटों की ओर बढ़ते नजर आएंगे. जहां मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. जुलूस को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस द्वारा की गई है.
मूर्ति विसर्जन के दौरान इन नियमों का रखना होगा ख्याल
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गंगा सहित किसी भी नदी में मूर्तियों का विसर्जन नहीं किया जाएगा. प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विशेष तौर गड्ढे खुदवाए गए हैं और जलाशयों को चिह्नित किया गया है. पटना में गंगा घाटों पर पुलिस भी तैनात की गई है, ताकि लोगों को नदी में प्रतिमा विसर्जन करने से रोका जा सके. वहीं, आस्था और भक्ति के इस सैलाब के बीच कई शहरों के विभिन्न इलाके जाम से जूझते नजर आ सकते है.
उपचुनाव के प्रचार में पकड़ेंगा जोर
बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट (Tarapur and Kusheshwarsthan) पर होने वाले उपचुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने को लेकर सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस चुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़े लिया है. जदयू की प्रचार की कमान मुख्यमंत्री खुद संभालेंगे. वहीं, . राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने खास तौर पर इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.
कांग्रेस ने आज CWC की बैठक बुलाई
कांग्रेस के 'जी 23' समूह के नेताओं की ओर से पार्टी के भीतर संवाद की मांग किए जाने और हाल के महीनों में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज होगी, जिसमें संगठनात्मक चुनावों, आगामी विधानसभा चुनावों और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी.
मुश्ताक अली टी-20 के लिए ट्रायल मैच आज से
सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेट के लिए बिहार क्रिकेट संघ की ओर से इसके ट्रायल मैचों के लिए पांच टीमों का चयन किया गया है, जिसके मुकाबले आज (शनिवार) से मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जाएंगे. बात दें कि पहला मैच सुबह 9 बजे से बिहार सनराइजर्स और बिहार कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे से बिहार सुपर किंग्स और बिहार राइडर्स के बीच मैच होगी.
बिहार में बारिश की संभावना
बिहार में मौसम (Bihar Weather) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 16 से 18 अक्टूबर के बीच सूबे के सभी हिस्सों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बिहार में तेल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी
बिहार (Bihar) में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में (Petrol Diesel Price in Bihar) उचार-चढ़ाव लगातार जारी है. आज पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि हुई है. यहां आज पेट्रोल 108.84 रुपये और डीजल 100.79 रुपये लीटर बिक रहा है. इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल 108.28 रुपये और डीजल 100.29 रुपये लीटर बिक रहा है. पिछले 16 दिनों में 14वीं तेल के दामों में इजाफा हुआ है.