ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - बिहार में कोरोना

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर जनता के दरबार में उपस्थित होकर लोगों की फरियाद सुनेंगे. आज सड़कों पर उतरकर राजद के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. आज से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी...

NEWS TODAY
NEWS TODAY
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 7:09 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 11:01 AM IST

जनता दरबार 2.0 में नीतीश कुमार सुनेंगे फरियाद

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर जनता के दरबार में उपस्थित होकर लोगों की फरियाद सुनेंगे. दूसरी बार जनता दरबर 2.0 में सीएम कई विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुनेंगे.

नीतीश कुमार सुनेंगे फरियाद
नीतीश कुमार सुनेंगे फरियाद

राजद का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल

लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ आज सड़कों पर उतरकर राजद के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. पटना में राजद का बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा. इस विरोध प्रदर्शन में तेजस्वी यादव समेत राजद के बड़े नेता शामिल होंगे.

राजद का हल्ला बोल
राजद का हल्ला बोल

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत

आज से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इस मॉनसून सत्र में भी विपक्ष काफी हंगामा करेगा. हालांकि इससे पहले रविवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सत्र को सूचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक की गयी थी.

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत

बिहार में कोरोना की स्थिति पर नजर

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. रविवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 109 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए.

बिहार में कोरोना की स्थिति
बिहार में कोरोना की स्थिति

राज्य के कई जिलों में बाढ़

राज्य के कई जिलों में बाढ़ ने तांडव मचा रखा है. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं इनमें से कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि और कमी होने की भी संभावना जताई गई है. गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा नदी, महानंदा, कोशी और परमान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कई स्थानों पर ऊपर है.

कई जिलों में बाढ़
कई जिलों में बाढ़

अगले 2 दिनों तक बारिश की आशंका

बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के लगभग सभी स्थानों पर वर्षा दर्ज की जाएगी. कुछ जिलों में हल्की वर्षा तो कहीं माध्यम और कुछ जिलों में भारी वर्षा दर्ज होने की संभावना है.

बारिश की आशंका
बारिश की आशंका

10 दिनों के विशेष टीकाकरण अभियान का पांचवां दिन

10 दिनों के विशेष टीकाकरण अभियान का आज पांचवां दिन है. पटना में टीकाकरण को लेकर गुरुवार से विशेष अभियान की शुरुआत हुई थी. आज इसका पांचवां दिन है. इस विशेष अभियान के तहत पटना नगर निगम के 75 वार्डों में 10 दिन के लिए मिशन मोड में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. लक्ष्य रखा गया है कि 25 जुलाई तक सभी 75 वार्ड को शत प्रतिशत टीकाकृत कर दिया जाए.

विशेष टीकाकरण अभियान
विशेष टीकाकरण अभियान

दरभंगा ब्लास्ट मामले में NIA की पूछताछ

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए इस घटना के मास्टरमाइंड हाजी सलीम से आज भी पूछताछ कर सकती है. एनआईए की टीम आज दूसरे दिन भी हाजी सलीम से पूछताछ करेगी. शनिवार को एनआईए की टीम में 5-6 लोग शामिल लोगों ने पूछताछ की है. बता दें कि मामले के आरोपी आतंकी नासिर और उसके भाई इमरान को एनआईए पटना के एनआईए कोर्ट में पेश करने लाई थी.

NIA की पूछताछ
NIA की पूछताछ

जनता दरबार 2.0 में नीतीश कुमार सुनेंगे फरियाद

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर जनता के दरबार में उपस्थित होकर लोगों की फरियाद सुनेंगे. दूसरी बार जनता दरबर 2.0 में सीएम कई विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुनेंगे.

नीतीश कुमार सुनेंगे फरियाद
नीतीश कुमार सुनेंगे फरियाद

राजद का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल

लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ आज सड़कों पर उतरकर राजद के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. पटना में राजद का बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा. इस विरोध प्रदर्शन में तेजस्वी यादव समेत राजद के बड़े नेता शामिल होंगे.

राजद का हल्ला बोल
राजद का हल्ला बोल

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत

आज से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इस मॉनसून सत्र में भी विपक्ष काफी हंगामा करेगा. हालांकि इससे पहले रविवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सत्र को सूचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक की गयी थी.

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत

बिहार में कोरोना की स्थिति पर नजर

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. रविवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 109 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए.

बिहार में कोरोना की स्थिति
बिहार में कोरोना की स्थिति

राज्य के कई जिलों में बाढ़

राज्य के कई जिलों में बाढ़ ने तांडव मचा रखा है. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं इनमें से कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि और कमी होने की भी संभावना जताई गई है. गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा नदी, महानंदा, कोशी और परमान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कई स्थानों पर ऊपर है.

कई जिलों में बाढ़
कई जिलों में बाढ़

अगले 2 दिनों तक बारिश की आशंका

बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के लगभग सभी स्थानों पर वर्षा दर्ज की जाएगी. कुछ जिलों में हल्की वर्षा तो कहीं माध्यम और कुछ जिलों में भारी वर्षा दर्ज होने की संभावना है.

बारिश की आशंका
बारिश की आशंका

10 दिनों के विशेष टीकाकरण अभियान का पांचवां दिन

10 दिनों के विशेष टीकाकरण अभियान का आज पांचवां दिन है. पटना में टीकाकरण को लेकर गुरुवार से विशेष अभियान की शुरुआत हुई थी. आज इसका पांचवां दिन है. इस विशेष अभियान के तहत पटना नगर निगम के 75 वार्डों में 10 दिन के लिए मिशन मोड में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. लक्ष्य रखा गया है कि 25 जुलाई तक सभी 75 वार्ड को शत प्रतिशत टीकाकृत कर दिया जाए.

विशेष टीकाकरण अभियान
विशेष टीकाकरण अभियान

दरभंगा ब्लास्ट मामले में NIA की पूछताछ

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए इस घटना के मास्टरमाइंड हाजी सलीम से आज भी पूछताछ कर सकती है. एनआईए की टीम आज दूसरे दिन भी हाजी सलीम से पूछताछ करेगी. शनिवार को एनआईए की टीम में 5-6 लोग शामिल लोगों ने पूछताछ की है. बता दें कि मामले के आरोपी आतंकी नासिर और उसके भाई इमरान को एनआईए पटना के एनआईए कोर्ट में पेश करने लाई थी.

NIA की पूछताछ
NIA की पूछताछ
Last Updated : Jul 19, 2021, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.