ETV Bharat / state

Bigg Boss OTT 2 : एल्विश यादव के जबरा फैन निकले तेज प्रताप .. पहले सपोर्ट में मांगे वोट.. फिर ट्वीट किया डिलीट - Bihar Minister Tej Pratap Yadav

सलमान खान होस्ट बिग बॉस ऑटोटी 2 के फिनाले में 5 फाइनलिस्ट ने जगह बनाई है. इनमें से एल्विश यादव के लिए बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया के जरिए वोट मांगते नजर आए. हालांकि मनीषा रानी बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं वो भी फाइनल में हैं लेकिन उनके लिए वोट न मांगकर एल्विश के लिए वोट की गुहार की. फिलहाल ये ट्वीट तेज प्रताप ने कुछ देर बाद डिलीट कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:28 PM IST

पटना : बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले 14 अगस्त को होने वाला है. इससे पहले बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजस्वी यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट एल्विश यादव के समर्थन में वोट मांगना शुरू कर दिया है. उन्होंने एक खास तरह के बैनर लेकर सपोर्ट फॉर एल्विश वाला पोस्टर अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया था, हालांकि बाद में उसे डिलीट कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: 'हम सिर्फ दोस्त है और कुछ नहीं', मनीषा रानी ने इस कंटेस्टेंट संग अपने रिश्ते पर दी सफाई

एल्विश यादव के समर्थन में तेज प्रताप : बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में एल्विश यादव, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, बेबिका ध्रुवे ये 5 फाइनलिस्ट हैं. 14 अगस्त को इनके बीच कड़ी टक्कर होगी. हालाकि जिस तरह से तेज प्रताप यादव, एल्विश यादव के समर्थन में वोट मांगते नजर आए उससे लग रहा है कि तेज प्रताप बिग बॉस ओटीटी-2 के बिग दर्शक होंगे. एल्विश के समर्थन में पोस्ट करते ही कमेंट की बाढ़ आ गई थी.

एल्विश को सपोर्ट कर हटाया ट्वीट : तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट को क्यों डिलीट किया इसके बारे में जानकारी नहीं लग पाई है. कुछ लोग उसमें आए कमेंट को इसकी वजह बता रहे हैं तो कुछ लोग इसकी वजह पॉलिटिकल बता रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 की दूसरी कंटेस्टेंट मनीषा रानी बिहार की हैं. ऐसे में बिहार के एक लड़की को प्रमोट न करके उन्होंने दूसरे राज्य के लड़के को वोट के लिए चुना. इसी वजह की चर्चा फिलहाल हो रही है. बता दें कि तेज प्रातप ने अपने अपील में लिखा था कि ''एल्विश यादव मैं तुम्हें सपोर्ट करता हूं. वोट फॉर एल्विश यादव''.

कौन हैं एल्विश यादव : एल्विश यादव एक यूट्यूबर हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फ़ॉलोइंग है. बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान से झगड़ा हो जाने के बाद एल्विश यादव काफी सुर्खियों में रहे. एल्विश एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं. ये राजस्थान के रहने वाले हैं. वहीं दूसरी कंटेस्टेंट मनीषा रानी भी विजेताओं की टॉप लिस्ट में चल रही हैं. मनीषा रानी बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं और डांस रियलिटी शो DID में भी नजर आ चुकी हैं.

पटना : बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले 14 अगस्त को होने वाला है. इससे पहले बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजस्वी यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट एल्विश यादव के समर्थन में वोट मांगना शुरू कर दिया है. उन्होंने एक खास तरह के बैनर लेकर सपोर्ट फॉर एल्विश वाला पोस्टर अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया था, हालांकि बाद में उसे डिलीट कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: 'हम सिर्फ दोस्त है और कुछ नहीं', मनीषा रानी ने इस कंटेस्टेंट संग अपने रिश्ते पर दी सफाई

एल्विश यादव के समर्थन में तेज प्रताप : बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में एल्विश यादव, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, बेबिका ध्रुवे ये 5 फाइनलिस्ट हैं. 14 अगस्त को इनके बीच कड़ी टक्कर होगी. हालाकि जिस तरह से तेज प्रताप यादव, एल्विश यादव के समर्थन में वोट मांगते नजर आए उससे लग रहा है कि तेज प्रताप बिग बॉस ओटीटी-2 के बिग दर्शक होंगे. एल्विश के समर्थन में पोस्ट करते ही कमेंट की बाढ़ आ गई थी.

एल्विश को सपोर्ट कर हटाया ट्वीट : तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट को क्यों डिलीट किया इसके बारे में जानकारी नहीं लग पाई है. कुछ लोग उसमें आए कमेंट को इसकी वजह बता रहे हैं तो कुछ लोग इसकी वजह पॉलिटिकल बता रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 की दूसरी कंटेस्टेंट मनीषा रानी बिहार की हैं. ऐसे में बिहार के एक लड़की को प्रमोट न करके उन्होंने दूसरे राज्य के लड़के को वोट के लिए चुना. इसी वजह की चर्चा फिलहाल हो रही है. बता दें कि तेज प्रातप ने अपने अपील में लिखा था कि ''एल्विश यादव मैं तुम्हें सपोर्ट करता हूं. वोट फॉर एल्विश यादव''.

कौन हैं एल्विश यादव : एल्विश यादव एक यूट्यूबर हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फ़ॉलोइंग है. बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान से झगड़ा हो जाने के बाद एल्विश यादव काफी सुर्खियों में रहे. एल्विश एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं. ये राजस्थान के रहने वाले हैं. वहीं दूसरी कंटेस्टेंट मनीषा रानी भी विजेताओं की टॉप लिस्ट में चल रही हैं. मनीषा रानी बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं और डांस रियलिटी शो DID में भी नजर आ चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.