ETV Bharat / state

Minister Surendra Yadav: खुद को 'गालीबाज' कहने पर भड़के सुरेंद्र यादव, सुशील मोदी को बताया 'चोर', चुनाव लड़ने की दी चुनौती - Bihar politics

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मंत्री सुरेंद्र यादव (Minister Surendra Yadav) ने 'चोर' बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद ने समूचे बिहार को लूटकर रख लिया है. मंत्री ने कहा कि मैं उनको चुनौती देता हूं कि अगर दम है तो मेरे खिलाफ किसी भी सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं.

सुरेंद्र यादव ने सुशील कुमार मोदी को चुनौती दी
सुरेंद्र यादव ने सुशील कुमार मोदी को चुनौती दी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 4:56 PM IST

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव

पटना: बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के बीच राजनीतिक अदावत जगजाहिर है. दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं. अफसरों को गाली देने के वीडियो वायरल होने के बाद सुशील मोदी ने मंत्री को 'गालीबाज' बताया था, जिस पर अब सुरेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद को 'चोर' तक कह दिया.

गाली-गलौज पर सुरेंद्र यादव की सफाई: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि मैंने किसी भी अधिकारी के साथ गाली गलौज नहीं की है. मेरी ऐसी भाषा भी नहीं है. मैं कई बार विधायक और सांसद रहा हूं. वैसे भी जिस अधिकारी के बारे में गाली गलौज की बात कही जा रही है, उन्होंने किसी तरह की शिकायत नहीं की है ना ही प्राथमिकी दर्ज कराई है.

"सुशील मोदी क्या बोलेगा? समूचे बिहार को तो लूटकर वह रख लिया है. चोर है ना दूसरे को चोर कहता है. उसको अगर हिम्मत है तो बिहार में जहां चाहे विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़कर देख ले. हमको बुलावे, हम लड़ने को तैयार हैं. उनको ना चित कर देंगे तो हमको याद रखेंगे कि किस नेता से पाला पड़ा है"- सुरेंद्र यादव, मंत्री, सहकारिता विभाग

सुरेंद्र यादव ने सुशील कुमार मोदी को चुनौती दी: सुरेंद्र यादव ने कहा कि सुशील मोदी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बिहार को लूटने का काम किया है, वह खुद ही चोर हैं. सुरेंद्र यादव ने सुशील मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वह जहां से चाहें मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लें, उन्हें उनकी औकात बता देंगे.

क्या बोला था सुशील मोदी ने?: सुशील मोदी ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा था, 'नीतीश कुमार को सुरेंद्र यादव जैसे बाहुबली मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. प्रधानमंत्री बनने की हसरत रखने वाले नीतीश कुमार पहले बिहार तो संभाल लें. क्या देश का पीएम नीतीश जैसा होना चाहिए, जिसके मंत्री गालीबाज हो और अपहरण कांड में जेल जा चुके हो.'

मंत्री ने अफसरों को गाली देने की बात स्वीकारी थी: दरअसल, पिछले दिनों आरजेडी कोटे से मंत्री सुरेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं तो रोज दो अफसरों को गालियां देता हूं, क्योंकि बिना पैसे लिए ये अधिकारी कोई काम नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: Surendra Yadav : 'पीएम मोदी चाय बेचते थे, इसका कोई प्लेटफार्म नहीं, मैं और लालू यादव दूध बेचते हैं यह साबित है'

ये भी पढ़ें: Minister Surendra Yadav: नीतीश के मंत्री ने सेना पर दिया विवादित बयान- अग्निवीरों को '@#%$' कह डाला!

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: 'बाबा के दरबार में महिलाओं के कपड़े..' विरोध के नाम पर बिहार के मंत्री का आपत्तिजनक बयान

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव

पटना: बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के बीच राजनीतिक अदावत जगजाहिर है. दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं. अफसरों को गाली देने के वीडियो वायरल होने के बाद सुशील मोदी ने मंत्री को 'गालीबाज' बताया था, जिस पर अब सुरेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद को 'चोर' तक कह दिया.

गाली-गलौज पर सुरेंद्र यादव की सफाई: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि मैंने किसी भी अधिकारी के साथ गाली गलौज नहीं की है. मेरी ऐसी भाषा भी नहीं है. मैं कई बार विधायक और सांसद रहा हूं. वैसे भी जिस अधिकारी के बारे में गाली गलौज की बात कही जा रही है, उन्होंने किसी तरह की शिकायत नहीं की है ना ही प्राथमिकी दर्ज कराई है.

"सुशील मोदी क्या बोलेगा? समूचे बिहार को तो लूटकर वह रख लिया है. चोर है ना दूसरे को चोर कहता है. उसको अगर हिम्मत है तो बिहार में जहां चाहे विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़कर देख ले. हमको बुलावे, हम लड़ने को तैयार हैं. उनको ना चित कर देंगे तो हमको याद रखेंगे कि किस नेता से पाला पड़ा है"- सुरेंद्र यादव, मंत्री, सहकारिता विभाग

सुरेंद्र यादव ने सुशील कुमार मोदी को चुनौती दी: सुरेंद्र यादव ने कहा कि सुशील मोदी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बिहार को लूटने का काम किया है, वह खुद ही चोर हैं. सुरेंद्र यादव ने सुशील मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वह जहां से चाहें मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लें, उन्हें उनकी औकात बता देंगे.

क्या बोला था सुशील मोदी ने?: सुशील मोदी ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा था, 'नीतीश कुमार को सुरेंद्र यादव जैसे बाहुबली मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. प्रधानमंत्री बनने की हसरत रखने वाले नीतीश कुमार पहले बिहार तो संभाल लें. क्या देश का पीएम नीतीश जैसा होना चाहिए, जिसके मंत्री गालीबाज हो और अपहरण कांड में जेल जा चुके हो.'

मंत्री ने अफसरों को गाली देने की बात स्वीकारी थी: दरअसल, पिछले दिनों आरजेडी कोटे से मंत्री सुरेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं तो रोज दो अफसरों को गालियां देता हूं, क्योंकि बिना पैसे लिए ये अधिकारी कोई काम नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: Surendra Yadav : 'पीएम मोदी चाय बेचते थे, इसका कोई प्लेटफार्म नहीं, मैं और लालू यादव दूध बेचते हैं यह साबित है'

ये भी पढ़ें: Minister Surendra Yadav: नीतीश के मंत्री ने सेना पर दिया विवादित बयान- अग्निवीरों को '@#%$' कह डाला!

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: 'बाबा के दरबार में महिलाओं के कपड़े..' विरोध के नाम पर बिहार के मंत्री का आपत्तिजनक बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.