पटना: चक्रवाती तूफान 'यास' का असर बिहार में दिखने लगा है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. तूफान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के लिए 25 से 26 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार के पटना स्थित मौसम केंद्र के अनुसार प्रचडं चक्रवाती तूफान 'यास' वर्तमान में पश्चिम-मध्य और उससे सटे पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है और यह धीरे-धीरे लगभग 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. कल यानी बुधवार 26 मई को यह तूफान और अधिक प्रचंड हो सकता है.
'बिहार को प्रभावित करेगा तूफान'
यह तूफान तट को पार करने के बाद उड़ीसा के आंतरिक क्षेत्र झारखंड राज्य से गुजरता हुआ बिहार को प्रभावित करेगा. साथ ही बिहार में हवा की रफ्तार कम होकर 30 से 40 घंटा की हो जाएगी. बुधवार को बिहार के अधिकांश भागों में इस चक्रवात का प्रभाव मेघ आच्छादित आकाश, आकाशीय बिजली, तेज हवा, मध्यम से भारी बर्षा के रुप में दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में 'यास' का दिखने लगा असर, कई शहरों में बारिश शुरू, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
चक्रवात झारखंड और बिहार के आसपास से दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसका प्रभाव बिहार के दक्षिणी हिस्से में अधिक होगा. इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से 26-30 मई 2021 तक राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने राज्य के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे उचित सावधानी बरतें.