ETV Bharat / state

कोविड-19 संक्रमण: बिहार विधान परिषद दफ्तर शनिवार तक रहेगा बंद - bihar news

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार विधान परिषद को तत्काल बंद कर दिया गया. वहीं, सूचना के अनुसार विधान परिषद सचिवालय अब सोमवार को खुलेगा.

Bihar Legislative Council
Bihar Legislative Council
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:42 AM IST

पटना: कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर बिहार विधान परिषद को शुक्रवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक विधान परिषद सचिवालय अब सोमवार को खुलेगा. बता दें कि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद उनके आसपास रहने वाले या उनके संपर्क में आने वाले करीब 30 लोगों का सैंपल सोमवार को लिया गया.

विधान परिषद के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार रंजन ने बताया कि विधान परिषद के कई अधिकारियों और कर्मचारियों का सैंपल सोमवार को लिया गया है. इनमें से ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जो हाल के दिनों में कार्यकारी सभापति से मिले हैं या उनके संपर्क में आए.

13 जुलाई को खुलेगा विधान परिषद
पटना डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन की टीम ने इन सभी का सैंपल आज इकट्ठा किया है. एहतियात के तौर पर शुक्रवार तक के लिए विधान परिषद सचिवालय को बंद किया गया है. इसे सैनिटाइज किया जाएगा। शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है जिसकी वजह से अब सोमवार 13 जुलाई को विधान परिषद सचिवालय खुलेगा. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने हाल में ही अवधेश नारायण सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. बृजेश कुमार सिंह का सैंपल रविवार को लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद बृजेश कुमार सिंह इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराए गया है.

पटना: कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर बिहार विधान परिषद को शुक्रवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक विधान परिषद सचिवालय अब सोमवार को खुलेगा. बता दें कि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद उनके आसपास रहने वाले या उनके संपर्क में आने वाले करीब 30 लोगों का सैंपल सोमवार को लिया गया.

विधान परिषद के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार रंजन ने बताया कि विधान परिषद के कई अधिकारियों और कर्मचारियों का सैंपल सोमवार को लिया गया है. इनमें से ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जो हाल के दिनों में कार्यकारी सभापति से मिले हैं या उनके संपर्क में आए.

13 जुलाई को खुलेगा विधान परिषद
पटना डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन की टीम ने इन सभी का सैंपल आज इकट्ठा किया है. एहतियात के तौर पर शुक्रवार तक के लिए विधान परिषद सचिवालय को बंद किया गया है. इसे सैनिटाइज किया जाएगा। शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है जिसकी वजह से अब सोमवार 13 जुलाई को विधान परिषद सचिवालय खुलेगा. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने हाल में ही अवधेश नारायण सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. बृजेश कुमार सिंह का सैंपल रविवार को लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद बृजेश कुमार सिंह इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराए गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.