पटना : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आज भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जब से जंगल राज को जनता राज कहा है, पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. लेकिन नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि लगातार हत्याओं का दौर जारी है. बालू माफिया से लेकर अपराधी तक का मनोबल बढ़ते चला जा रहा है. लेकिन नीतीश कुमार इसको लेकर कुछ नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'जो देश को बचाने में लगे हैं उनके ऊपर हो रही छापेमारी..' लालू परिवार पर ED की कार्रवाई पर पप्पू यादव का बयान
''कल भी पटना में एक भाजपा नेता को गोली मारा गया. आज भी वैशाली में एक बैंक लूट लिया गया है. वाबजूद इसके प्रशासन पूरी तरह से अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ सारे नेता मौन हैं. इन सब मुद्दों पर सरकार को जवाब देना होगा. जबतक सरकार जवाब नही देगी भाजपा इसपर सवाल करती रहेगी. जनता के बीच इन बातों को ले जाने का काम करेगी.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
विजय सिन्हा का विपक्ष पर निशाना : विजय सिन्हा ने लालू यादव की संपत्ति ईडी द्वारा अटैच करने के मामले को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्था चाहे वह सीबीआई हो या ईडी हो, जब अपना काम करता है, तो यह लोग तरह से बात करते रहते हैं. लेकिन जवाब नहीं देते हैं कि आखिर किस तरह से लालू यादव और उनके परिवार के लोगों ने अकूत संपत्ति बनाया है. विजय सिन्हा ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है. जब उनके अनुकूल कोई निर्णय आता है तो फिर संविधान का हवाला देकर उसका स्वागत करते हैं और जब इन पर किसी भी तरह की कार्रवाई होती है, तो ऐसे संवैधानिक संस्था पर ऊंगली उठाते हैं.
एजेंसियों पर निशाना, मकसद भ्रष्टाचार छिपाना? : विजय सिन्हा ने विपक्ष को नसीहत देते हुए साफ-साफ कहा कि देश में कहीं भी जांच एजेंसी अगर कोई जांच कर रही है, उस पर सवाल उठाना गलत है. अगर हम गलत किए हैं, उसके बाद ईडी हो या सीबीआई हो किसी पर भी कार्रवाई करती है, यह बात जनता जानती है. इसीलिए जो लोग ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स बयानबाजी कर रहे हैं. वह कहीं से भी उचित नहीं है. जनता जान रही है की किस तरह लालू परिवार ने अकूत संपत्ति बनाई है. ये सब जनता की गाढ़ी कमाई का ही हिस्सा है. इसीलिए जनता इन्हे समय आने पर फिर से सबक सिखाएगी.
लालू यादव की ईडी ने जब्त की है संपत्ति : बता दें कि सोमवार को लालू यादव की संपत्ति को ईडी ने जब्त कर लिया है. 6.2 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति लालू यादव और उनके परिवार की जब्त की है. ऐसा तीसरी बार हुआ है जब प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की संपत्ति जब्त की है.