पटना: बिहार नेपाल में बेहतर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो नए विद्युत संचरण लाइनों का निर्माण करवाएगा. इसके लिए विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने भी अपनी सहमति दे दी है.
ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी ऐप के माध्यम से करेगी काम, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि नेपाल को बेहतर विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य की संचरण कंपनी बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा दो नए विद्युत संचरण लाईनों के निर्माण की तैयारी की जा रही है.
ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 3 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से 132 केवी कटैया-कुसहा और 24 करोड़ 55 लाख की लागत से 132 केवी रक्सौल-परवानीपुर संचरण लाईनों के निर्माण के लिए नेपाल के अनुरोध पर बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा परियोजना कार्यान्वयन की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा भी सहमति प्रदान की गई है.
ये भी पढ़ें: पटना में अब भी झूल रहे जर्जर तार, दे रहे हादसे को न्योता
बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लिमिटेड पिछले वर्षों विद्युत संचरण के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें विद्युत संचरण के नये आधारभूत संरचनाओं का निर्माण उल्लेखनीय है.
"नेपाल द्वारा बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लिमिटेड को इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के निर्माण के लिए अनुरोध किया जाना कंपनी के कार्यों की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता की पुष्टि करता है." - बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री
ये भी पढ़ें: बिहार में एक अप्रैल से बिजली की नई दर, लगेगा करंट का 'झटका'