पटना/जम्मूः जम्मू-कश्मीर में बिहार के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. एक बार फिर आतंकियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या (Bihar Labour Shot Dead In Jammu Kashmir) कर दी. उसकी पहचान 19 साल के मोहम्मद अमरेज (Migrant Labourer Mohammad Amrej) के रूप में हुई है. कश्मीर जोन की पुलिस ने उसकी मौत की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः पटना में मजदूर की गोली मारकर की हत्या, इलाके में पसरा सन्नटा
-
हम दोनो भाई सो रहे थे तभी मेरे भाई (मोहम्मद अमरेज) ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है, सो जा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था: मोहम्मद अमरेज का भाई pic.twitter.com/v2QRtIMHfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम दोनो भाई सो रहे थे तभी मेरे भाई (मोहम्मद अमरेज) ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है, सो जा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था: मोहम्मद अमरेज का भाई pic.twitter.com/v2QRtIMHfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2022हम दोनो भाई सो रहे थे तभी मेरे भाई (मोहम्मद अमरेज) ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है, सो जा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था: मोहम्मद अमरेज का भाई pic.twitter.com/v2QRtIMHfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2022
बांदीपोरा में आतंकवादियों ने की जमकर गोलीबारीः बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात को बांदीपोरा में आतंकवादियों ने जमकर गोलीबारी की. इसमें प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज गंभीर रूप से घायल हो गया, जो बिहार के मधेपुरा के बेसढ़ का रहने वाला था, उसके पिता का नाम जलील है. अमरेज और उसका एक भाई दोनों वहां रहकर मजदूरी करते थे. घटना के बाद पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, वहां उसे हजिन रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. कश्मीर जोन की पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
"लगभग 12:20 बजे मेरे भाई (मोहम्मद अमरेज) ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है, सो जा. थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था. मैं उसे ढूंढने गया तो देखा कि वो खून से लथपथ था. मैंने सेना को फोन किया और हम उसे हजिन ले गए. जहां से उसे श्रीनगर ले जाने के लिए बोला लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया"- मजदूर का भाई
"मध्य रात में आतंकवादियों ने बांदीपोरा में एक बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलीबारी की, हादसे में मजदूर घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई": कश्मीर जोन पुलिस
4 महीने में 11 की हत्याः आपको बता दें कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में 2017 से 5 जुलाई 2022 तक 28 प्रवासी मजदूरों की हत्या की वहीं, पिछले 4 महीने में टारगेट किलिंग के 11 मामले सामने आए हैं. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2022 में टारगेट किलिंग के 16 मामले सामने आए. इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 7 मजदूर मारे गए हैं. इधर, केंद्र सरकार ने भी सदन में बताया कि कश्मीर में आतंकी मजदूरों को भी निशाना बना रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन टारगेटेड किलिंग्स के जरिए आतंकियों का एक मकसद घाटी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है. आर्टिकल 370 हटने के बाद आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई ने कश्मीर में उन्हें कमजोर बना दिया है.