पटना: बिहार कला मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना संकट को देखते हुए देश और राज्य में सांस्कृतिक गतिविधियों को सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यम से शुरू करने की मांग की है. कला मंच ने पीएम से इसमामले में पीएम कार्यालय को एक ईमेल पत्र भी भेजा है. यह पत्र विहार कला मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ कलाकार पद्मश्री श्याम शर्मा ने जारी किया है.
'4 महीनों से बंद है कला जगत के कार्यक्रम'
संस्था के सचिव विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले चार महीनें से कला जगत से जुड़े हुए सभी कार्यक्रम बंद है. जिस वजह से कलाकारों और उनके परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. लॉकडाउन के कारण किसी को काम नहीं मिल पा रहा है. इसलिए बिहार कला मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और उनसे इस मामले को लेकर ध्यान देने का आग्रह किया है.
'सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हो ऑनलाइन आयोजन'
कला मंच के सचिव ने बताया कि इस कोरोना काल में कलाकार देश और राज्य की कला संस्कृति को बचाने के लिए बिना किसी आर्थिक लालच के सोशल मीडिया पर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. ऐसे में सरकार को भी कलाकारों के लिए कुछ पहल करनी चाहिए. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन कराई जानी चाहिए. जिससे खर्च भी काफी कम होगा और कलाकारों को कुछ आर्थिक मदद भी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि बंदी में कलाकारों को कोई काम नहीं मिल पा रहा है. जिस वजह से उन्हें अपना घर-परिवार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.