ETV Bharat / state

बिहार के जेलों में क्षमता से 21% अधिक कैदी हैं बंद, सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का नहीं कर रही पालन - जेलों में कोरोना महामारी

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को गैर संगीन अपराध में बंद कैदियों और अंडर ट्रायल कैदियों को पेरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया था. बिहार सरकार ने इस निर्देश का अभी तक पालन नहीं किया है. राज्य के जेलों में क्षमता से 21 फीसदी अधिक कैदियों को रखा गया है.

Beur jail
बेऊर जेल
author img

By

Published : May 29, 2021, 4:09 PM IST

पटना: कोरोना महामारी और जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को गैर संगीन अपराध में बंद कैदियों और अंडर ट्रायल कैदियों को पेरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया था. बिहार में जेल की क्षमता से 21% अधिक कैदी हैं फिर भी राज्य सरकार द्वारा अब तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- गोपालगंजः चनावे जेल के 10 कैदी कोविड संक्रमित, पहले भी हो चुका है कोरोना विस्फोट

मिल रही जानकारी के अनुसार गैर संगीन अपराध में बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का फैसला अब तक गृह विभाग द्वारा नहीं लिया गया है. यह अभी भी विचाराधीन है. बिहार के 59 जेलों में 46619 कैदियों को बंद रखने की क्षमता है. वर्तमान में कैदियों की संख्या 56424 है. अधिक कैदी होने के चलते जेलों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.

Beur jail
बेऊर जेल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी.

7 जेल में बंद हैं क्षमता से दोगुना कैदी
पुरुष कैदी के अलावा जेलों में महिला कैदियों की संख्या भी अधिक है. सभी महिला जेल और वार्ड को मिलाकर आदर्श स्थिति में 2047 कैदियों को रखने की क्षमता है. वर्तमान में सभी जेलों में महिला कैदियों की संख्या 2128 है. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 7 जेल ऐसे हैं जिनमें क्षमता से करीब दोगुने कैदियों को रखा गया है. इसके अलावा 17 जेल ऐसे हैं, जिनमें क्षमता से 25% अधिक कैदी बंद हैं. इसके अलावा 11 जेल ऐसे हैं जहां क्षमता से 50% तक अधिक कैदियों को रखा गया है.

Jail IG Mithilesh Mishra
जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा

यह है जेलों की स्थिति

जेलकैदी रखने की क्षमतावर्तमान में कैदियों की संख्या
बेऊर जेल23604233
उप कारा बाढ़173 401
हाजीपुर जेल1141 1815
सीतामढ़ी जेल380 925
मधेपुरा जेल182 484
औरंगाबाद जेल309 788

जेलों तक पहुंच गया है कोरोना संक्रमण
कोरोना का संक्रमण बिहार के जेलों तक पहुंच चुका है. जेल प्रशासन के मुताबिक विभिन्न जेलों में 300 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि काफी संख्या में कैदी रिकवर भी कर चुके हैं. गोपालगंज जेल में पिछले दिनों काफी संख्या में कोरोना संक्रमित कैदी मिले थे. इसके बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई थी.

"कैदियों को कोरोना काल में सुरक्षित रखने के लिए काढ़ा और गर्म पानी के साथ-साथ कोरोना से संबंधित दवा व ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया गया है. इससे जरूरत होने पर कैदी की जान बचाई जा सकेगी."- मिथिलेश मिश्रा, जेल आईजी

यह भी पढ़ें- बांकाः आरोपी के पिता को पूछताछ करने थाने लाई पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

पटना: कोरोना महामारी और जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को गैर संगीन अपराध में बंद कैदियों और अंडर ट्रायल कैदियों को पेरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया था. बिहार में जेल की क्षमता से 21% अधिक कैदी हैं फिर भी राज्य सरकार द्वारा अब तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- गोपालगंजः चनावे जेल के 10 कैदी कोविड संक्रमित, पहले भी हो चुका है कोरोना विस्फोट

मिल रही जानकारी के अनुसार गैर संगीन अपराध में बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का फैसला अब तक गृह विभाग द्वारा नहीं लिया गया है. यह अभी भी विचाराधीन है. बिहार के 59 जेलों में 46619 कैदियों को बंद रखने की क्षमता है. वर्तमान में कैदियों की संख्या 56424 है. अधिक कैदी होने के चलते जेलों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.

Beur jail
बेऊर जेल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी.

7 जेल में बंद हैं क्षमता से दोगुना कैदी
पुरुष कैदी के अलावा जेलों में महिला कैदियों की संख्या भी अधिक है. सभी महिला जेल और वार्ड को मिलाकर आदर्श स्थिति में 2047 कैदियों को रखने की क्षमता है. वर्तमान में सभी जेलों में महिला कैदियों की संख्या 2128 है. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 7 जेल ऐसे हैं जिनमें क्षमता से करीब दोगुने कैदियों को रखा गया है. इसके अलावा 17 जेल ऐसे हैं, जिनमें क्षमता से 25% अधिक कैदी बंद हैं. इसके अलावा 11 जेल ऐसे हैं जहां क्षमता से 50% तक अधिक कैदियों को रखा गया है.

Jail IG Mithilesh Mishra
जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा

यह है जेलों की स्थिति

जेलकैदी रखने की क्षमतावर्तमान में कैदियों की संख्या
बेऊर जेल23604233
उप कारा बाढ़173 401
हाजीपुर जेल1141 1815
सीतामढ़ी जेल380 925
मधेपुरा जेल182 484
औरंगाबाद जेल309 788

जेलों तक पहुंच गया है कोरोना संक्रमण
कोरोना का संक्रमण बिहार के जेलों तक पहुंच चुका है. जेल प्रशासन के मुताबिक विभिन्न जेलों में 300 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि काफी संख्या में कैदी रिकवर भी कर चुके हैं. गोपालगंज जेल में पिछले दिनों काफी संख्या में कोरोना संक्रमित कैदी मिले थे. इसके बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई थी.

"कैदियों को कोरोना काल में सुरक्षित रखने के लिए काढ़ा और गर्म पानी के साथ-साथ कोरोना से संबंधित दवा व ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया गया है. इससे जरूरत होने पर कैदी की जान बचाई जा सकेगी."- मिथिलेश मिश्रा, जेल आईजी

यह भी पढ़ें- बांकाः आरोपी के पिता को पूछताछ करने थाने लाई पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.