पटना : बिहार इंटर की परीक्षा 1 फरवरी (बुधवार) से शुरू हो रही है. दो पालियों में आयोजित की जाएगी. दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 4696 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिसमें 2376 परीक्षार्थी साइंस के होंगे और 2261 परिक्षार्थी आर्ट्स के होंगे. परीक्षार्थी समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की मनाही रहेगी.
ये भी पढ़ें : Patna News: जगदानंद से मिले BSSC अभ्यर्थी, कहा- 'परीक्षा रद्द कराने को तैयार नहीं सरकार'
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की मनाही रहेगी: मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि कदाचार मुक्त दावे के साथ बिहार इंटर की परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में सभी मजिस्ट्रेट उड़नदस्ता शिक्षकों एवं केंद्राधीक्षकों को के साथ में परीक्षा की तैयारी को लेकर ब्रीफिंग की गई है. वीक्षकों को सख्त हिदायत दी गई है कि परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जाएंगे.
"बिहार इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर अनुमंडल सभागार में सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ मीटिंग की गई है. परीक्षार्थी समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं परीक्षा से पहले ब्रिफिंग की गई. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 के अंतर्गत किसी भी तरह के फोटोस्टेट की दुकान नहीं खोले जाएंगे." -अनिल कुमार सिन्हा, मसौढ़ी एसडीएम
मसौढ़ी में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं: बुदवार से शुरुआत होने जा रही है यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें पुनपुन में एसएमडी कॉलेज और मसौढ़ी में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें एसएमडी कॉलेज में कुल 807 परीक्षार्थी, एसआरआरएस कॉलेज में 929, पीएलएस कॉलेज में 1037, एसएमजीके स्कूल में 1037, बीएलपी कॉलेज में 886 परीक्षार्थी, शामिल होंगे कुल मिलाकर 4696 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे